अंता विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अंता विधानसभा में होगा भव्य रोड शो, बदलेंगे चुनावी समीकरण
जोश और उत्साह का रहेगा माहौल
अंता विधानसभा उपचुनाव में माहौल गरमाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल 6 नवम्बर को चुनावी दौरे पर रहेंगे। यह रोड शो मांगरोल के सुभाष चौक से आज़ाद चौक होते हुए सिसवाली तिराहे तक निकलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है, जिस पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन और ज़िलाध्यक्ष नरेश सिकरवार भी रहेंगे।
जयपुर। अंता विधानसभा उपचुनाव में माहौल गरमाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल 6 नवम्बर को चुनावी दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मांगरोल (जिला बारां) के हैलीपैड पर पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रोड शो करेंगे।
यह रोड शो मांगरोल के सुभाष चौक से आज़ाद चौक होते हुए सिसवाली तिराहे तक निकलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है, जिस पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन और ज़िलाध्यक्ष नरेश सिकरवार भी रहेंगे। रोड शो के दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों से किया जाएगा। हजारों कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति से अंता विधानसभा में जोश और उत्साह का माहौल रहेगा।

Comment List