जोधपुर, मेड़ता, नागौर, सांभर और फुलेरा से नई मूंग की आवक शुरू, पिछले साल से बेहतर
राजधनी कृषि उपज मंडी, कूकर खेड़ा में नए मूंग, मोठ और चौला की आवक शुरू हो गई है। गुरुवार को आवक सामान्य रही।
जयपुर। राजधनी कृषि उपज मंडी, कूकर खेड़ा में नए मूंग, मोठ और चौला की आवक शुरू हो गई है। गुरुवार को आवक सामान्य रही।
मंडी में मूंग की आवक:
जोधपुर, मेड़ता, नागौर, सांभर और फुलेरा मंडियों से नई मूंग की आवक शुरू हो गई है। इस बार पिछले साल की तुलना में आवक बेहतर है, जिससे किसानों को उम्मीद है कि उन्हें अच्छे भाव मिलेंगे।
चौला की आवक में सुधार:
नवलगढ़, सीकर और मुकुंदगढ़ में नई चावल की आवक ने भी रफ्तार पकड़ ली है। मंडियों में किसानों की अच्छी आवक देखने को मिल रही है, जिससे बाजार में चौला के दाम स्थिर बने हुए हैं।
मोठ की स्थिति:
नोखा, बीकानेर और सरदारशहर में मोठ की फसल की भी आवक शुरू हो चुकी है। इस बार बारिश से कुछ इलाकों को छोड़कर फसलों को नुकसान नहीं हुआ है, जिससे मोठ की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार देखा जा रहा है। मालपुरा और चाकसू क्षेत्र में बारिश के चलते कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में स्थिति संतोषजनक रही है।
मंडी में भाव:
मोठ: 58-62 रुपए प्रति किलो
चौला: 78-82रुपए प्रति किलो
मूंग: 68-74 रुपए प्रति किलो
जयपुर मंडी में लूज़ भाव बने हुए हैं, लेकिन आवक अच्छी होने के चलते व्यापारियों और किसानों को बाजार में स्थिरता की उम्मीद है।
Comment List