जोधपुर, मेड़ता, नागौर, सांभर और फुलेरा से नई मूंग की आवक शुरू, पिछले साल से बेहतर

जोधपुर, मेड़ता, नागौर, सांभर और फुलेरा से नई मूंग की आवक शुरू, पिछले साल से बेहतर

राजधनी कृषि उपज मंडी, कूकर खेड़ा में नए मूंग, मोठ और चौला की आवक शुरू हो गई है। गुरुवार को आवक सामान्य रही।

जयपुर। राजधनी कृषि उपज मंडी, कूकर खेड़ा में नए मूंग, मोठ और चौला की आवक शुरू हो गई है। गुरुवार को आवक सामान्य रही।

मंडी में मूंग की आवक:
जोधपुर, मेड़ता, नागौर, सांभर और फुलेरा मंडियों से नई मूंग की आवक शुरू हो गई है। इस बार पिछले साल की तुलना में आवक बेहतर है, जिससे किसानों को उम्मीद है कि उन्हें अच्छे भाव मिलेंगे।

चौला की आवक में सुधार:
नवलगढ़, सीकर और मुकुंदगढ़ में नई चावल की आवक ने भी रफ्तार पकड़ ली है। मंडियों में किसानों की अच्छी आवक देखने को मिल रही है, जिससे बाजार में चौला के दाम स्थिर बने हुए हैं।

मोठ की स्थिति:
नोखा, बीकानेर और सरदारशहर में मोठ की फसल की भी आवक शुरू हो चुकी है। इस बार बारिश से कुछ इलाकों को छोड़कर फसलों को नुकसान नहीं हुआ है, जिससे मोठ की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार देखा जा रहा है। मालपुरा और चाकसू क्षेत्र में बारिश के चलते कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में स्थिति संतोषजनक रही है।

Read More केंद्र की मोदी सरकार और गहलोत के बीच कई मुद्दों पर रही खींचतान 

मंडी में भाव:

Read More भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया एसएमएस अस्पताल का दौरा

मोठ: 58-62 रुपए प्रति किलो 

Read More गैस रिसाव से जलने के अलावा सांस की तकलीफ से भी जूझ रहे हैं घायल

चौला: 78-82रुपए प्रति किलो

मूंग: 68-74 रुपए प्रति किलो

जयपुर मंडी में लूज़ भाव बने हुए हैं, लेकिन आवक अच्छी होने के चलते व्यापारियों और किसानों को बाजार में स्थिरता की उम्मीद है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके