अरुण चतुर्वेदी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विषयों पर किया विचार-विमर्श
वित्तीय रूप से सक्षम बनाने में मदद मिलेगी
मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और दोनों के बीच भविष्य में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया।
जयपुर। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शिष्टाचार मुलाकात की। यह डॉ. चतुर्वेदी की राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद राज्यपाल से पहली औपचारिक भेंट थी। मुलाकात के दौरान राज्यपाल और डॉ. चतुर्वेदी के बीच राज्य के वित्तीय संसाधनों के बेहतर प्रबंधन, शहरी और ग्रामीण निकायों की वित्तीय सुदृढ़ता तथा विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। राज्यपाल ने डॉ. चतुर्वेदी को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए आयोग के कार्यों को पारदर्शी, तटस्थ और जनहितकारी बनाने पर जोर दिया।
डॉ. चतुर्वेदी ने राज्य वित्त आयोग के उद्देश्यों और आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा साझा की। उन्होंने विश्वास जताया कि आयोग की सिफारिशों से स्थानीय निकायों को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने में मदद मिलेगी, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी। इस मौके पर राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और दोनों के बीच भविष्य में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया।

Comment List