जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति बनने पर प्रो. मदन मोहन झा का केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में किया स्वागत
प्रो. मदन मोहन झा को राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. मदन मोहन झा को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर का कुलपति/कुलगुरु नियुक्त किए जाने पर विश्वविद्यालय के सारस्वत सभागार में गरिमामय विदाई एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
जयपुर। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.मदन मोहन झा को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति /कुलगुरु नियुक्त होने पर विश्वविद्यालय के सारस्वत सभागार में गरिमामय विदाई एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी ने प्रो.मदन मोहन झा को उनके नए दायित्व हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रो. मदन मोहन झा का तीन दशक से अधिक प्रशासनिक, एवं शैक्षणिक अनुभव रहा है।
प्रो.झा ने शिक्षण में नवाचार करते हुये शिक्षण को आधुनिक तकनीकी से जोड़ते हुये 50 से अधिक शिक्षण के एप्प बनाये है। इनका कुशल एवं शैक्षणिक नेतृत्व जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर को नई ऊँचाइयों पर ले जायेगा। यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि हमारे प्रतिष्ठित संकाय सदस्य को राजस्थान के प्रतिष्ठित संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बनने का उत्तरदायित्व प्राप्त हुआ है।
कुलसचिव डॉ. आर. जी. मुरलीकृष्ण ने भी अपने उद्बोधन में प्रो. मदन मोहन झा के कार्यो, कुशल नेतृत्व और विश्वविद्यालय के विकास में उनके योगदान को सराहा। इस अवसर पर प्रो. मधुकेश्वर भट्ट, निदेशक केंद्रीय योजना,प्रो. पवन कुमार, परीक्षा नियंत्रक,प्रो. कुलदीप शर्मा, आदर्श योजना प्रभारी,प्रो. नारायण सिम्हा, डॉ अमृता कौर डॉ. देवानंद शुक्ल, उप निदेशक एकेडमिक,कृष्ण कुमार केटी उप निदेशक एडमिन,सहित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के अनेक संकाय सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment List