अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा : महिला सुरक्षा को लेकर हालात गम्भीर, बढ़ते अपराध मामलों की समीक्षा करें सरकार; नाबालिगों के साथ बलात्कार के मामलों में देश में नंबर 1 राजस्थान
अजमेर में कई स्कूली छात्राओं के साथ ब्लैकमेलमिंग
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को महिला सुरक्षा के संबंध में गृह विभाग एवं पुलिस विभाग की बैठक कर समीक्षा करनी चाहिए कि राजस्थान में प्रतिदिन स्थिति गंभीर क्यों होती जा रही है।
जयपुर। राजस्थान में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरते हुए बढ़ते अपराध मामलों की समीक्षा करने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि भाजपा के शासन में असुरक्षा के कारण क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बन्द हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा के शासन में राजस्थान नाबालिगों के साथ बलात्कार के मामलों में देश में नंबर 1 हो गया है।
टोंक में नाबालिग दलित बालिका के साथ ब्लैकमेल कर गैंगरेप एवं अजमेर में कई स्कूली छात्राओं के साथ ब्लैकमेलमिंग एवं रेप के मामले दिखाते हैं कि अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को महिला सुरक्षा के संबंध में गृह विभाग एवं पुलिस विभाग की बैठक कर समीक्षा करनी चाहिए कि राजस्थान में प्रतिदिन स्थिति गंभीर क्यों होती जा रही है।
Comment List