अशोक गहलोत का भाजपा और आरएसएस पर हमला : धनखड़ का स्वास्थ्य ठीक था, कहा- सामने मजबूरियां भी आएंगी
इस कारण को कोई भी स्वीकार नहीं कर पा रहा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर जारी सियासत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है।
जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर जारी सियासत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है। पीसीसी में पूर्व पीसीसी चीफ परसराम मदेरणा की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि धनखड़ के इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य खराब बताया गया, लेकिन इस कारण को कोई भी स्वीकार नहीं कर पा रहा है। मैंने उनके लिए जो दबाव वाला बयान दिया था, वो कहीं ना कहीं इस घटनाक्रम से लिंक हो रहा है। हाल ही में उन्होंने अपना कार्यकाल 2027 तक पूरा करने की बात कही थी और अब अचानक इस्तीफा देना कहीं ना कहीं भाजपा और आरएसएस के उन पर हावी होने को दर्शाता है।
गहलोत ने कहा कि धनखड़ के इस्तीफे देने के पीछे जो भी मजबूरियां रही होंगी, वो भी कभी न कभी सामने आ जाएंगी। कांग्रेस का स्टैंड तो यह है कि पीएम मोदी को उन्हें मनाना चाहिए। हालांकि, विपक्ष में रहते हमारी उनसे शिकायत रहती थी, हम उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाए थे, लेकिन अचानक उनके इस्तीफे पर हम भी चकित हैं।
अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। यह देश किस दिशा में जा रहा है। चुनाव आयोग मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। ये लोग सरकार बनाने के लिए सब तरह के हथकंडे अपनाते हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे कई उदाहरण हैं।

Comment List