लिफाफे में भेजी 2 राखी, 1 बुलेट और धमकी भरा लैटर
सट्टे का भी करता था काम
आरोपियों ने परिवादी मदन जैन के बेटे को एक लिफाफा दिया। जिसमें दो राखी एक धमकी भरा पत्र और एक बुलेट मिली। परिवादी के बेटे ने जब इसे परिवादी मदन जैन को दिया तो परिवादी इस पत्र को लेकर सीधे मुहाना थाने पहुंचा।
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने 30 लाख की फिरौती मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ध्रुव मीणा एसएमएस अस्पताल में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है। ध्रुव मीणा परिवादी मदन जैन का जानकार है। दोनों ऑनलाइन सट्टे का काम किया करते थे। इस बिजनेस में ध्रुव मीणा को 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया था। जिस पर ध्रुव मीणा ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मदन जैन को डराने धमकाने के साथ-साथ 30 लाख रुपए की मांग कर ली। आरोपियों ने परिवादी मदन जैन के बेटे को एक लिफाफा दिया। जिसमें दो राखी एक धमकी भरा पत्र और एक बुलेट मिली। परिवादी के बेटे ने जब इसे परिवादी मदन जैन को दिया तो परिवादी इस पत्र को लेकर सीधे मुहाना थाने पहुंचा। जांच शुरू हुई तो पुलिस को बताए गए चेहरों के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह ध्रुव मीणा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मीणा के दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में पहले परिवादी ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन जब पुलिस ने परिवादी मदन जैन की कुंडली खोली तो पता चला कि वह 3 महीने पहले ही मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी में शिफ्ट हुआ था। यहां वह अपना तीन मंजिला बड़ा मकान बना रहा है। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन का दायरा बड़ा किया तो पता चला परिवादी आरोपी के साथ पूर्व में सट्टे का काम कर चुका है।
Comment List