ऑटो चालक ने गर्भवती पत्नी, चाची को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या
9 साल का बेटा बीच में आया तो उस पर भी किया वार
करधनी थाना इलाके में बैनाड स्टेशन के पास स्थित शिव विहार के एक मकान में सोमवार शाम करीब सवा चार बजे एक व्यक्ति ने हथौडे से वारकर पहले अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी।
जयपुर। करधनी थाना इलाके में बैनाड स्टेशन के पास स्थित शिव विहार के एक मकान में सोमवार शाम करीब सवा चार बजे एक व्यक्ति ने हथौडे से वारकर पहले अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। उसकी चीख सुनकर नौ वर्र्षीय बेटा आया तो उस पर हथौडेÞ से वार कर दिया लेकिन वह बच गया। इसी दौरान जब उसकी चाची पहुंची तो उस पर भी हथौड़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद ने कमरे में जाकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। एक साथ तीन हत्या और आत्महत्या की सुनकर आसपास में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। आरोपी मृतक के भाई ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने जांच की तो मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अब मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मृतका महिला के परिजनों को सूचना दे दी है।
थानाप्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि पंकज कुमावत (36) करधनी की शिव शक्ति विहार स्थित मकान में अपनी पत्नी सुनीता कुमावत, चाची मधु कुमावत (55) और बेटे यंश (9) के साथ रहता था। खुद ऑटो चालक चलाता था। वह सोमवार शाम को करीब चार बजे अपने घर पहुंचा और सीधे ही हथौड़े से अपनी पत्नी सुनीता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसकी चीख सुनकर पुत्र यांश बाहर आया और उस पर भी हमला किया लेकिन वह बच गया। यांश की चीख सुनकर चाची पहुंची तो बेरहमी से उस पर हथौड़े मारने शुरू कर दिए। मौके पर ही सुनीता और मधु लहूलहुान हालत में गिर पड़ी। इसके बाद खुद ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब तेज चीख सुनकर पड़ोसी बाहर आए और मकान के अंदर खून देखकर उनकी भी चीख निकल गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। हत्या और आत्महत्या का कारण गृह क्लेश और आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
Comment List