शहरी निकाय व पंचायती राज चुनाव से पूर्व सरकार का बड़ा अभियान, गांव-गांव और शहर-शहर पहुंचेगा प्रशासन
विशेष ध्यान देने के आदेश भी दिए
महत्वपूर्ण बैठक में इस अभियान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में 22 विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
जयपुर। राज्य सरकार ने शहरी निकाय और पंचायती राज चुनाव से पहले जनता तक सीधे जुड़ाव के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी की है। इसके तहत गांवों और शहरों में प्रशासन घर-घर पहुंचेगा और आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान करेगा। शासन सचिवालय में मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में इस अभियान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में 22 विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर तक शिविर आयोजित कर आमजन को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने डॉक्टरों को घर-घर लोगों का उपचार करने और गांव-गांव स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली, सड़क, सफाई और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के आदेश भी दिए गए।
बैठक में तय किया गया कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “शहर चलो अभियान” आयोजित होगा। वहीं 19 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पंचायत समितियों की दो पंचायतों में “गांव चलो अभियान” चलाया जाएगा। इसके साथ ही 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक “सहकार सदस्यता अभियान” भी संचालित होगा, जिसमें सहकारिता आंदोलन को मजबूती देने और अधिकाधिक सदस्य जोड़ने पर फोकस रहेगा। सरकार का मानना है कि इन अभियानों के जरिए जनता तक सीधी पहुंच बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान होगा और प्रशासन की जवाबदेही भी बढ़ेगी। चुनाव से पूर्व यह पहल जनता का विश्वास अर्जित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Comment List