लव जिहाद से सावधान रहें, पेट्रोल और मोबाइल रिचार्ज के चक्कर में न उलझें : प्रदीप मिश्रा

लव जिहाद से लेकर पाकिस्तान पर भी बोले कथावाचक 

लव जिहाद से सावधान रहें, पेट्रोल और मोबाइल रिचार्ज के चक्कर में न उलझें : प्रदीप मिश्रा

माता पन्नाधाय, भक्ति की मूर्ति मीराबाई और मां अमृता देवी जैसी महान मातृशक्ति से आज तक हम सभी प्रेरणा ले रहे हैं।

जयपुर। विद्याधर नगर में चल रही शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से लव जिहाद, पाकिस्तान, शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक बात रखी। युवाओं को संदेश देते हुए कहा- बेटियों को ऐसे लड़कों से बचाना चाहिए, जो थोड़े से खर्च और स्टाइल से उन्हें बहकाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने चाउमिन, पेट्रोल और मोबाइल बैलेंस जैसे उदाहरण देकर समझाया कि-ऐसे लड़कों से सावधान रहो, जो 10 रुपए का चाउमिन खिला कर 50 रुपए का पेट्रोल और 60 रुपए का बैलेंस डलवाकर तुम्हें फंसा लें। 

कथा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने परिवार के साथ पहुंचे और आरती में शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक बालमुकुंदाचार्य, विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान शक्ति और भक्ति की भूमि है। उन्होंने कहा- शिवमहापुराण जीवन को सार्थक बनाने वाला ग्रंथ है अब सनातन धर्म का पुनर्जागरण हो रहा है। सीएम ने मिश्रा को दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत किया। पाकिस्तान से बदला बुद्धि से लिया जाएगा पाकिस्तान के मुद्दे पर कहा-लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं कि पहलगाम हमले को आठ दिन निकल गए, 10 दिन निकल गए, लेकिन बदला जल्दबाजी में नहीं होगा। एक युद्ध बम और गोले से लड़ा जाता है, जबकि दूसरा युद्ध बुद्धि से।

बेटियों को दो गुना पढ़ाओ, तब बनेगा समाज मजबूत
मिश्रा ने कहा कि बेटियों के लिए सबसे बड़ा धन शिक्षा है। उन्होंने कहा-बेटों को जितना पढ़ाओ, बेटियों को उससे दोगुना पढ़ाओ। उन्हें ऐसा बनाओ कि कन्यादान की जरूरत ही न पड़े। अगर बेटियों को अच्छे संस्कार और शिक्षा दी जाए तो वह झांसी की रानी, अहिल्याबाई या जीजाबाई जैसी बन सकती हैं।

शिव महापुराण जीवन का इलाज है, शरीर पर एक्सपायरी नहीं लिखी होती
मानव जीवन की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि शरीर पर कोई एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती। इसलिए जब तक शरीर में सांस हैं, शिव का नाम लेना जरूरी है। उन्होंने कहा- शिवमहापुराण वो टैबलेट है, जिससे जीवन के दुख कट जाते हैं।

Read More जयपुर के डॉ. रविन्द्र सिंह राव ने की फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा के हृदय की जटिल टावी प्रोसीजर, प्रक्रिया के बाद तेजी से हो रहे स्वस्थ

जयपुरवासियों के आंसू देख नहीं पाए शिव, इसीलिए फिर शुरू हुई कथा
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जयपुरवासियों के आंसुओं ने भगवान शिव को छू लिया इसलिए कथा दोबारा शुरू हुई। उन्होंने कहा-यह कथा किसी व्यक्ति के वश की बात नहीं, इसे जयपुर नरेश गोविंद देव जी स्वयं करवा रहे हैं। उन्होंने आयोजन स्थल पर भारी संख्या में उमड़े भक्तों को देख भावुक होते हुए कहा कि जयपुर की धरती पर कथा को लेकर जो श्रद्धा दिखी है, वह अद्भुत है। समिति के संयोजक राजन शर्मा और सचिव अनिल संत ने बताया कि कथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। पुलिस प्रशासन का सहयोग भी सकारात्मक रहा। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के आने से आयोजन समिति का हौसला बढ़ा है। 

Read More जयपुर सर्राफा बाजार : दोनों कीमती धातुओं ने किया ऊंचाई का नया कीर्तिमान स्थापित, जानें क्या है भाव

ऋषि, मुनि, संत और महंत भगवान शिव के गुणों का वाचन कर मार्ग दिखाते हैं: शर्मा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि जयपुर की पवित्र भूमि पर भगवान शिव की महिमामयी कथा का आयोजन हो रहा है, जो कि हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है। भगवान शिव कैलाशपति भोलनाथ और विश्वनाथ के रूप में पूजे जाते हैं। शर्मा विद्याधर नगर में चल रही कथा का श्रवण करने के दौरान भक्तजनों को सम्बोधित कर रहे थे। ऋषि, मुनि, संत और महंत भगवान शिव के गुणों का कथा वाचन कर समाज को मार्ग दिखाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शिव की कृपा से ही जीवन में शांति, समृद्धि और सकारात्मकता का संचार होता है। शिव महापुराण केवल एक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन को सार्थक बनाने का एक दैवीय दर्शन है। उन्होंने कहा कि आज हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं, जहां सनातन धर्म का पुनर्जागरण हो रहा है। उज्जैन में महाकाल लोक का भव्य निर्माण और वाराणसी में भगवान विश्वनाथ के कॉरिडोर का विकास इसका जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ, सोमनाथ व बद्रीनाथ का बदला हुआ स्वरूप भी सभी देख रहे हैं।

Read More जयपुर टाइगर फेस्टिवल 11 दिसंबर से, जेकेके में सजेगी बाघों की दुनिया

इन सब से हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत भी विश्व पटल पर गौरव प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में विश्वभर के लोगों का आकर पवित्र स्नान करना हमारी सनातन संस्कृति की विराटता को दर्शाता है। शर्मा ने कहा कि इस कथा के जरिए बहने वाली भक्ति की रसधारा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित मातृ शक्ति को देखकर उन्हें बड़ी प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती है। माता पन्नाधाय भक्ति की मूर्ति मीराबाई और मां अमृता देवी जैसी महान मातृशक्ति से आज तक हम सभी प्रेरणा ले रहे हैं। इससे पहले कथावाचक मिश्रा ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शर्मा से मुलाकात भी की थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश