महिलाओं को उद्यमी बनाने को 100 करोड़ लोन देंगे : भजनलाल शर्मा

एडवांसिंग इन्क्लूजिव सोसायटीज सत्र महिलाओं की बताई सफलता की कहानी

महिलाओं को उद्यमी बनाने को 100 करोड़ लोन देंगे : भजनलाल शर्मा

दो सौ नमो ड्रोन दीदी का सम्मान कर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए संबल दिया जाएगा।

जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट में हर स्टोरी : एडवांसिंग इंक्लूजिव सोसायटीज सत्र का आयोजन हुआ। जिसमें छोटी सी शुरुआत कर कैसे महिलाओं ने अपने बिजनेस को बड़ा रूप दिया, इसे लेकर अपनी सफलता की कहानियां बताईं। सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार आधी आबादी यानी महिलाओं के सशक्तीकरण का काम कर रही है। यह सत्र इसीलिए रखा गया है कि कैसे महिलाओं को आगे बढ़ाया जाए। सरकार के एक साल पूरा होने पर महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ का लोन दिया जाएगा, ताकि वे उद्यमी बन सकें। 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवॉल्विंग फंड भी ट्रांसफर करेंगे। एक लाख लखपति दीदियों का सम्मान होगा। एक लाख बच्चों को लाड़ो प्रोत्साहन योजना की पहली किस्त देंगे। दो सौ नमो ड्रोन दीदी का सम्मान कर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए संबल दिया जाएगा। कहा कि महिला आगे बढेगी तो देश आगे बढ़ेगा।

1.25 लाख छात्राओं को साइकिल, 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी वितरित होगी। 13 दिसंबर को किसानों, 14 दिसंबर को महिलाओं तथा 15 दिसंबर को मजदूर कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। कहा कि वाद के अनुरूप महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया। अब 20 हजार और महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। लेडी श्रीराम कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.श्वेतांशु भूषण ने विभिन्न वर्गों में ग्रामीण महिलाओं की स्थिति पर चर्चा की। ग्रामीण महिलाओं को समाज में बदलाव का गेमचेंजर बताया। जिंदल एसडब्ल्यू लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर मीनू जिंदल ने कहा कि असली विकास तभी माना जाएगा जब उसमें सभी वर्गों का हित हो तथा समावेशी विकास हो। ओमान मार्केटिंग हैड ऋचा शर्मा ने भी अपनी बात रखी। 

निवेशक महिलाओं के छोटे उद्योगों में निवेश करें, उनमें मिलेनियर बनाने की ताकत : दिया कुमारी
सत्र में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि उद्योगपतियों ने यहां महिलाओं की सफलताओं की कहानियां सुनीं। देखा कैसे वे छोटे से निवेश से बिजनेस में आईं और फिर खुद का सशक्त बिजनेस स्थापित किया। निवेशक अपने आसपास की महिलाओं के छोटे उद्योगों की स्टडी करके उनमें अगर निवेश करें तो मल्टी मिलेनियर बन सकते हैं। यह उनके बिजनेस की ताकत बन सकती हैं। राजस्थान की महिला शक्ति में कई बिजनेस को मल्टी मिलेनियर बनाने का हुनर है। जरूरत केवल उन्हें मौका देने की है। सरकार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्थान को आर्थिक उन्नति की एक नई राह दिखा रहे हैं।

छोटे उद्योग से बड़ी बनी महिलाओं ने सुनाई सफलता की कहानी
रूमा देवी : 10 महिलाओं से 50 हजार महिलाओं को जोड़ा 
स्वयं सहायता समूह चलाकर करोड़ों का टर्नओवर कर रही बाड़मेर की भारतीय पारम्परिक हस्तशिल्प डिजाइनर और सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने बताया कि उन्होंने 10 महिलाओं के स्वयं सहायता समूह से लघु स्तर पर काम की शुरुआत की थी। आज उनके साथ 50 हजार महिलाएं जुड़ी हैं। वे वर्तमान में ट्राइबल आर्टिजन, सुकन्या छात्रवृत्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,लोक संगीत को प्रसिद्ध करने तथा ग्रामीण महिलाओं को खेलों में बढ़ावा देने का काम भी करती हैं। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं आगे बढ़ेंगी तभी देश आगे बढ़ेगा। 

Read More फतेहपुर के पास बड़ा हादसा : स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, 3 श्रद्धालुओं की मौत

निमिषा जे वडक्कन : कंपनी में 60 फीसदी महिलाएं, 18 जिलों में काम कर रहीं
असेवारे फिटटेच सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप की सीईओ निमिषा जे वडक्कन ने बताया कि कैसे बैंकिंग सर्विस डिलेवरी को घर तक लाने का काम उनके एप के माध्यम से किया। कंपनी में 60 फीसदी महिलाएं काम कर रही है। राजस्थान के 18 जिलों में उनकी कंपनी काम कर रही है। 

Read More ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने पकड़ी नई रफ्तार : फैशन को फास्ट लेन में दौड़ाया, हाई-ऑक्टेन मोटरकोर एस्थेटिक्स को नए रूप में किया पेश

सीएम ने पीएम को दी चंदन की लकड़ी की तलवार
सीएम भजनलाल शर्मा ने समिट के उद्घाटन सत्र की शुरुआत में पीएम नरेन्द्र मोदी को चूरू के शिल्पकार के द्वारा तैयार चंदन की लकड़ी की बनी तलवार भेंट की। जिसमें महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी अभिव्यक्तियां थी। इसके बाद उनका साफा पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, विभिन्न देशों के राजदूत, देश-विदेश से आए 5 हजार से अधिक उद्योगपति एवं निवेशक, प्रवासी राजस्थानी, अधिकारी भी मौजूद रहे।

Read More पुलिस का शक्ति प्रदर्शन : अधिकारियों और जवानों की 425 टीमों ने 1120 जगहों पर दी एक साथ दबिश, 48 घंटों में 1024 आरोपी गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई