भारत सेवा संस्थान और एनवाईपी ने भेजी मणिपुर के हिंसा पीड़ितों को मदद
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान के संयोजक हनुमान शर्मा को राहत सामग्री के साथ इम्फाल भेजा है।
जयपुर। नेशनल यूथ प्रोजेक्ट (एनवाईपी) और भारत सेवा संस्थान ने मणिपुर की ताजा हिंसा के शिकार लोगों को मदद पहुंचाने के लिए मणिपुर के अनेक जिलों में राहत सामग्री का वितरण शुरू किया है। भारत सेवा संस्थान के सचिव गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि पिछले एक वर्ष से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में हालत बहुत खराब है।
हिंसा के ताजा दौर के बाद संस्थान ने अपने संस्थापक अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान के संयोजक हनुमान शर्मा को राहत सामग्री के साथ इम्फाल भेजा है। एनवाईपी के राष्ट्रीय सचिव रणसिंह मुरैना से भी उनके साथ हैं। ये दोनों वहां एकता परिषद के स्वयंसेवकों के सहयोग से इम्फाल ईस्ट और वेस्ट के साथ विष्णुपुर, थाउबल और काकचिंग के राहत शिविरों में रह रहे लोगों, विशेष रूप से बच्चों को दूध पाउडर, सेरेलैक, लैकटोजन और अन्य सामग्री वितरित कर रहे हैं।
Comment List