भाजपा सरकार स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव चाहती है टालना : डोटासरा
कोताही बरती तो संगठन के दायित्व से मुक्त करने में देरी नहीं होगी : सुखजिंदर सिंह रंधावा
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता को पदाधिकारी के रूप में जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाना पड़ेगा और जो अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोताही बरतेगा
जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता को पदाधिकारी के रूप में जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाना पड़ेगा और जो अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोताही बरतेगा, उसे संगठन के दायित्व से मुक्त करने में देरी नहीं होगी। वे शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों, विधानसभा समन्वयकों और जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी एक कार्यकर्ता हैं और जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निभाने प्रभारी के रूप में राजस्थान आते हैं, उसी प्रकार जिन कार्यकर्ताओं को जिला अथवा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी मिली हैं, वे भी निर्भीक होकर अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से मजबूत थी, है और रहेगी। देशभर में चर्चा है कि किस प्रकार राजस्थान के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर तक मजबूत संगठन तैयार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश प्रभारियों को निर्देश दिए कि आगामी पांच दिन में जिलों में विस्तारित जिला कांग्रेस कमेटियों एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित कर पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव समय पर कराने के लिए आन्दोलन की रणनीति तैयार करनी चाहिए। डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार येन-केन प्रकारेण स्थानीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव टालना चाहती है क्योंकि इन संस्थाओं के चुनाव होने के बाद लोग विकास के कार्यों पर भाजपा से सवाल पूछना शुरू करेंगे? उन्होंने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र को किसी भी प्रकार से सफ ल नहीं होने दिया जाएगा और कांग्रेस प्रदेशभर में भाजपा की सरकार के विरूद्ध जन आन्दोलन खड़ा किया जाएगा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा स्तर पर लगे हुए सभी समन्वयकों ने संगठन सशक्तिकरण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। बैठक को सहप्रभारी रित्विक मकवाना और चिरंजी राव ने भी सम्बोधित किया।
कॉर्डिनेशन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक: पीसीसी वार रूम में शाम पांच बजे प्रदेश कांग्रेस की कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पार्टी मुख्यालय के नए भवन के निर्माण एवं प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

Comment List