खून से सनी सड़कें : टूटी हुई बाइक-साइकिलें और बिखरे जूते, कार की आवाज से सहमे लोग इधर-उधर भागे
कई घरों में छाया मातम
नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में घुसते ही उस्मान ने सड़क किनारे खड़ी और थाने में जब्त गाड़ियों को भी टक्कर मार दी।
जयपुर। तेज रफ्तार कार की गूंज ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सड़क पर अचानक एक दिल दहला देने वाली आवाज आई, और अगले ही पल सब कुछ बिखर गया। लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। कार की टक्कर से घरों की दीवारें हिल गईं, और कई परिवारों में मातम छा गया। जिस सड़क पर बच्चों और बड़ों की आवाजाही रहती थी वहां अब मातम पसरा था। खून से सनी सड़कें, टूटी हुई बाईकें, साइकिलें और जूते... जैसे सब कुछ चुपचाप अपनी कहानी कह रहे हों।
थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रोती-बिलखती आंखों में सवाल थे-क्या हमारी गलती सिर्फ इतनी थी कि हम सड़क पर थे? पीड़ितों के परिजन गुहार लगा रहे थे। अस्पताल में मातम का मंजर था। एंबुलेंस की आवाजें, दर्द से कराहते लोग और डॉक्टर्स की भागदौड़ के बीच बस एक ही चीज थी-अगली सांस बची है या नहीं। तेज रफ्तार कार ने सिर्फ सड़क नहीं कुचली, उसने कई घरों की खुशियां और भविष्य भी रौंद डाला।
जनप्रतिनिधियों ने लिया स्थिति का जायजा: घटना की जानकारी मिलते ही सांसद मंजू शर्मा, विधायक अमीन कागजी, विधायक बालमुकुंदाचार्य और विधायक प्रत्याशी चंद्र मोहन बटवाड़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
पिता के लिए दवा लेने घर से निकला अवधेश भी चपेट में आया, मौत
हिट एंड रन मामले में तीन जनों को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस के अनुसार हादसे में अवधेश पारीक उम्र 35 वर्ष पुत्र पदम शरण निवासी लाल दास का बड़ा नाहरगढ़, ममता कमर उम्र 50 वर्ष पत्नी सुरेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह उम्र 45 साल पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी सांखला हाउस व्यास कॉलोनी शास्त्री नगर की मौत हो गई। इनके अलावा एक और गंभीर घायल जिंदगी और मौत के साथ संघर्ष कर रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे में मुनेश उम्र 28 साल पुत्र प्रदीप सोनी निवासी नाहरगढ़ रोड, मोहम्मद जलालुद्दीन उम्र 44 साल पुत्र असगर निवासी मान बाग खोर शारदा कॉलोनी, दीपिका उम्र 17 साल पुत्री पंकज सोनी निवासी संतोषी माता का मंदिर, अंशिका उम्र 24 साल और विजय नारायण उम्र 65 साल पुत्र चौहान माल निवासी गोविंद राव जी का रास्ता सहित जैवुनिशा उम्र 50 साल पत्नी अब्दुल रज्जाक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करें।
आक्रोशित लोगों ने किया रास्ता जाम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। नाहरगढ़ रोड पर आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने एक दर्जन थानों से फोर्स बुलाई और लोगों को शांत कराया। देर रात तक सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और अन्य क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर जांच शुरू कर दी है। कार की टक्कर से कई टू-व्हीलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने कार चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और घायलों को बेहतर इलाज की मांग की।
कार चालक के नशे में होने की आशंका
पुलिस ने कार चालक उस्मान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि वह नशे की हालत में था या नहीं। पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हादसे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
पब्लिक और पुलिस ने मिलकर रोकी कार
घटना से घबराई जनता ने पुलिस की मदद ली। संजय सर्किल के पास पब्लिक और पुलिस ने मिलकर कार को रुकवाया और लहूलुहान हालत में उस्मान को काबू में किया। आरोपी शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का निवासी है और नशे की हालत में कार चला रहा था।
संजय सर्किल के पास पकड़ा गया
शराब के नशे में धुत कार चालक उस्मान खान ने सोमवार को जयपुर की सड़कों पर आतंक फैला दिया। चौगान स्टेडियम की ओर से तेज रफ्तार में निकली कार ने एमआई रोड पर सबसे पहले तीन साल की बच्ची को टक्कर मारी। इसके बाद चालक ने कई अन्य वाहनों को भी रौंद डाला।
थाने में जब्त गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा
नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में घुसते ही उस्मान ने सड़क किनारे खड़ी और थाने में जब्त गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। कार बेलगाम होकर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर हादसों को अंजाम देती रही।
Comment List