एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी : अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस ने स्टेडियम को कराया खाली

तत्काल कार्रवाई शुरू की

एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी : अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस ने स्टेडियम को कराया खाली

ई-मेल प्राप्त होते ही अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद जयपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।

जयपुर। सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम को सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप हो गया। यह धमकी राजस्थान क्रीड़ा परिषद को एक ईमेल के माध्यम से मिली, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। ई-मेल प्राप्त होते ही अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद जयपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस ने बिना समय गंवाए स्टेडियम को खाली कराया और पूरे परिसर की घेराबंदी कर दी। क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम), बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड सहित अन्य सुरक्षा टीमें मौके पर पहुंचीं और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन न सिर्फ स्टेडियम के भीतर, बल्कि उसके बाहर के इलाके और आसपास की इमारतों में भी चलाया गया।

अब तक की जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं। मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी साउथ दिगंत आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और हालात का फीडबैक लिया। पुलिस इस धमकी की गंभीरता से जांच कर रही है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है। साइबर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है और आमजन को वहां जाने से रोक दिया गया है।

Tags: bomb

Post Comment

Comment List

Latest News

कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
स्वतंत्रता सेनानी और दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती नवज्योति के जयपुर सहित प्रदेशभर के...
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत
संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान ने दमन-दीव को 6-0 से रौंदा, गुजरात भी जीती