राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की स्मृति में शिविर, 1000 यूनिट रक्त एकत्रित, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा नाम
पुण्य स्मृति पर बीस से अधिक जगह रक्तदान शिविर, 1 लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का हैं लक्ष्य
सेवा केंद्र प्रभारी बीके चन्द्रकला दीदी ने बताया कि तीन दिन में 1270 रक्तदान शिविर हुए हैं, इनके माध्यम से 70 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान किया जा चुका है
जयपुर। ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य स्मृति में शहर और आस-पास के इलाकों में रविवार को बीस से अधिक रक्तदान शिविर हुए। जिसमें करीब एक हजार यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित हुआ। संस्थान 1500 रक्तदान शिविर आयोजित कर एक लाख से अधिक यूनिट एकत्रित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्य आयोजन वैशाली नगर स्थित राजयोग भवन में हुआ, जिसमें 150 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि रक्तदान महादान है। हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देना चाहिए।
जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था अध्यात्म के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी कर रही है। रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य हो नहीं सकता है। भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि रक्तदान करके किसी को नया जीवन दिया जा सकता है। संस्थान की सबजोन प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी ने कहा कि रक्तदान आशीर्वाद प्राप्त करने का जरिया है, इससे व्यक्ति बिना मेहनत अपना भाग्य निर्मित कर सकता है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश असनानी ने रक्तदान की आवश्यकता प्रतिपादित की।
तीन दिन में 1270 रक्तदान शिविर
सेवा केंद्र प्रभारी बीके चन्द्रकला दीदी ने बताया कि तीन दिन में 1270 रक्तदान शिविर हुए हैं, इनके माध्यम से 70 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान किया जा चुका है। इसके अलावा 25 अगस्त को भी देशभर में 250 से अधिक स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। 1500 शिविरों के माध्यम से एक लाख यूनिट से अधिक रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

Comment List