आय से अधिक संपत्ति का मामला : सीबीआई ने आईआरएस दम्पती के खिलाफ 11 जगहों पर किया सर्च
सर्च में आय से 156.24 प्रतिशत सम्पत्ति अधिक मिली
2005 बैच के आईआरएस अधिकारी के जयपुर, अहमदाबाद और गांधी नगर ठिकानों पर किया सर्च
जयपुर। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में 2005 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी और उनकी पत्नी के खिलाफ 11 ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया। ये छापेमारी राजस्थान के जयपुर, गुजरात के अहमदाबाद और गांधी नगर में स्थित उनके आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर की गई। सर्च में आईआरएस अधिकारी संतोष करनानी और उनकी पत्नी आरती करनानी के पास आय से एक करोड़ 31 लाख 55 हजार 291 रुपए यानी 156.24 प्रतिशत सम्पत्ति अधिक मिली है। सीबीआई की टीम उनके परिसरों से जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही है।
सीबीआई के अनुसार सीबीआई ने आरोपी अधिकारी संतोष और उनकी पत्नी आरती के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति रखने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसमें सामने आया कि आईआरएस दम्पती ने आय के ज्ञात स्रोतों की आय से कहीं अधिक सम्पत्ति अर्जित की है। यह संपत्ति उनकी सेवा अवधि के दौरान अलग-अलग माध्यमों से एकत्र की गई है। इस सम्पत्ति में से बड़ी संख्या में राशि जयपुर, अहमदाबाद, गांधी नगर और अहमदाबाद मुम्बई में निवेश की है। इसके बाद चिन्हित कर 11 स्थानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद
सूत्रों के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कथित तौर पर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से संबंधित रिकॉर्ड्स प्राप्त हुए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर लाभ कमाने के उद्देश्य से वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम दिया। सीबीआई ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comment List