जयपुर सीनियर एडवोकेट के घर लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ देखा और तुरंत फोन कर दी जानकारी
बाइक सवार दो चोरों ने एक सीनियर एडवोकेट के मकान में घुसकर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए
जयपुर। सोडाला थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो चोरों ने एक सीनियर एडवोकेट के मकान में घुसकर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना बीती 1 अप्रैल की रात की है, जब हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट सुषमा पारीक और उनके पति प्रकाश पारीक अपनी बेटी से मिलने बैंगलोर गए हुए थे। ये दोनों नंदपुरी, हवा सड़क स्थित बी-87 मकान में रहते हैं। 1 अप्रैल की दोपहर करीब 1:50 बजे पड़ोसी ने घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ देखा और तुरंत फोन कर जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने फेसटाइम के जरिए घर की स्थिति दिखाई, जिससे चोरी की आशंका और भी गहरी हो गई। घर की नौकरानी माया ने भी पुष्टि की कि ताले टूटे हुए हैं। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर रात करीब 2:15 बजे दो चोर दीवार फांदकर अंदर घुसते नजर आए, और लगभग 3 बजे बाहर निकलते हुए दिखे।
चोरों ने घर के कमरों, अलमारियों, बिस्तर और पूजा घर में जमकर तोड़फोड़ की। जांच करने पर पता चला कि करीब 70 हजार रुपए नकद, सोने की चेन (1.5 तोला), टोपस, 5-6 नग कान की बालियां और कुल मिलाकर लगभग 5 तोला वजन के गहने चोरी हो चुके हैं। आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। पीड़िता ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए गए हैं। हालांकि, घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है।
Comment List