मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज दिल्ली दौरा: नीति आयोग की बैठक में कल होंगे शामिल

मुख्यमंत्री राजस्थान की उपलब्धियों और नवाचारों को प्रस्तुत करेंगे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज शाम दिल्ली जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम है

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज शाम दिल्ली जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। वे शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगी, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।

नीति आयोग की इस बैठक में मैन्युफेक्चरिंग सर्विसेज, ग्रामीण कृषि, शहरी विकास, रिन्युएबल एनर्जी और सर्कुलर इकोनॉमी जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री राजस्थान की उपलब्धियों और नवाचारों को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ पहले ही इन बिंदुओं पर चर्चा कर तैयारी कर ली है। बैठक में 'विकसित राजस्थान 2047' के विजन पर आधारित योजनाओं की प्रगति और नवाचारों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री 25 मई को एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी शामिल होंगे, जो दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित होगी। इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत भी बैठक में शामिल होंगे। राजस्थान सरकार ने बैठक से पूर्व सभी संबंधित विभागों से विभिन्न विषयों पर प्रगति रिपोर्ट तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री के प्रजेंटेशन में इन रिपोर्ट्स का समावेश होगा। यह दौरा मुख्यमंत्री के लिए राजस्थान के नवाचारों और उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उनकी भागीदारी से राज्य के विकास के लिए नई योजनाओं और संसाधनों की दिशा में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई