प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़े, मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
अस्पतालों में जलभराव रोकने के लिए विशेष इंतजाम
खासकर उन जिलों में जहां अत्यधिक वर्षा हो रही है, वहां राहत शिविर, पीने के पानी की व्यवस्था, फूड पैकेट्स, लाइटिंग और ट्रांसपोर्ट जैसी बुनियादी सेवाओं की सुनिश्चित आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।
जयपुर। प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए एक प्रभावी और सक्रिय रणनीति अपनाई जाए।बारिश और जलभराव से उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए सभी अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रहने को कहा गया है।
खासकर उन जिलों में जहां अत्यधिक वर्षा हो रही है, वहां राहत शिविर, पीने के पानी की व्यवस्था, फूड पैकेट्स, लाइटिंग और ट्रांसपोर्ट जैसी बुनियादी सेवाओं की सुनिश्चित आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और मेडिकल टीमों को भी अलर्ट पर रखा है। स्कूलों और अस्पतालों में जलभराव रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।

Comment List