मुख्यमंत्री के पिता का एसएमएस में इलाज जारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी पहुंची हाल जानने

मुख्यमंत्री के पिता का एसएमएस में इलाज जारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी पहुंची हाल जानने

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप मंगलवार सुबह भरतपुर स्थित अपने निजी आवास में बाथरूम में गिरने से चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी है।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप मंगलवार सुबह भरतपुर स्थित अपने निजी आवास में बाथरूम में गिरने से चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी है। उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया था। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शाम को जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया। यहां उनकी जरूरी जांचें की गई, जिसमें पसलियों में फ्रेक्चर पाया गया। इसके चलते उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी। ऐसे में चिकित्सकों ने तुरंत उन्हें मेडिकल आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। बुधवार को भी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं मुख्य मंत्री ने आज बुधवार सुबह भी एसएमएस पहुंच कर अपने पिता के हालचाल जाने। वही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी आज एसएमएस अस्पताल पहुँच कर मुख्यमन्त्री  भजन लाल शर्मा जी के पिता किशन स्वरूप शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी के कुशलक्षेम पूछे और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की

देवनानी की पत्नी की सेहत में सुधार
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी की सेहत में अब सुधार है। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें अस्थमा अटैक के चलते सोमवार शाम को एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया था और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था। उनके स्वास्थ्य में अब सुधार के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया गया है और नॉर्मल ऑक्सीजन सपोर्ट पर ले लिया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत  प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
विधानसभा में प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ा जाए या नहीं, इस विषय पर 8 मिनट बहस चलती रही।
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार 
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर भारत पहुंचा विमान, 104 लोग थे सवार
महाकुंभ से आ रही बस हादसे का शिकार : श्रद्धालुओं की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख, ईश्वर से की घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना 
ईसरदा बांध परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू : अवाप्ति में  363.3508 हेक्टेयर सरकारी और 9.8111 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल, विभाग ने जारी की विज्ञप्ति