प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा : तैयारियों को लेकर सीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने पर जोर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन, सुव्यवस्थित प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के सभी पहलुओं पर चर्चा की।
बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कार्यक्रम स्थल की तैयारियों, ट्रैफिक प्रबंधन, और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के हर चरण पर नजर रखने और समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसे पूरी तरह से सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की स्थिति और तैयारियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री की यात्रा से बीकानेर को नई विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है और हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।

Comment List