रामगढ़ बांध में अतिक्रमणों को लेकर कमेटी हाईकोर्ट में पेश करेगी रिपोर्ट

रामगढ़ बांध में अतिक्रमणों को लेकर कमेटी हाईकोर्ट में पेश करेगी रिपोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट ने रामगढ़ बांध में अतिक्रमण से जुड़े मामले में गठित मॉनिटरिंग कमेटी को दो सप्ताह में हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने रामगढ़ बांध में अतिक्रमण से जुड़े मामले में गठित मॉनिटरिंग कमेटी को दो सप्ताह में हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने को कहा है। सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश रामगढ़ बांध में अतिक्रमण को लेकर लिए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान से जुड़े प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए दिए।

कमेटी के सदस्य अधिवक्ता वीरेन्द्र डांगी ने बताया कि कमेटी ने गत जून माह में बांध क्षेत्र का दौरा किया था। जिसमें कई जगहों पर अतिक्रमण मिला है। अचरोल नाले के बीच एक फैक्ट्री का निर्माण कर लिया गया है। इसके अलावा निम्स के पास भी पानी को रोका जा रहा है। रोडा नदी के उद्गम स्थल पर ही तालाब का निर्माण किया गया है जिसके चलते नदी का पानी आगे नहीं जाता है। वहीं कई जगह पर नदी के बहाव क्षेत्र को समतल कर उस पर खेती की जा रही है। दूसरी ओर विराट नगर में नदी के बहाव क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी ने रोड का निर्माण कर दिया। मिलीभगत कर यहां एक रिसोर्ट का निर्माण कर विभागों ने एनओसी भी जारी कर दी है। डांगी ने बताया कि रामगढ़ बांध तक पानी पहुंचाने वाली बाण गंगा, माधो बेणी और ताला नदी में दस फीट से अधिक मिट्टी भरी हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे रोहमन शॉल फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे रोहमन शॉल
अभिनेता रोहमन शॉल फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।
वार्डों में सफाई के लिए पार्षद हों जवाबदेह, जिम्मेदारी तय हो
सलूंबर में तीन मंजिला मकान की छत पर दिखा पैंथर, ड्रोन से चौकसी
स्टारगेट को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े एलन मस्क और ऑल्टमैन 
दिल्ली : लोगों को घर बैठे पता चलेगा बूथ पर कितनी लंबी है लाइन, हर 15 मिनट में जानकारी होगी अपडेट
सरकारी ठेके लेकर सड़क बना रहा था ड्रग तस्कर, 1.15 करोड़ की संपत्ति सीज 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख आकर्षण बनेगा सांभर महोत्सव, इस दिशा में तेजी से चल रहा काम : दीया