कांग्रेस ने संघर्ष कर दिलाया न्याय : कई मामलों में भाजपा को बैकफुट पर आना पड़ा, जूली ने कहा- हम सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ेंगे लड़ाई
संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है
वह कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले हैं, जब भाजपा को बैकफुट पर आना पड़ा है।
जयपुर। विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि देश के लिए अनेक चुनौतियां हैं, कांग्रेस ने आजादी से लेकर अब तक संघर्ष कर जनता को न्याय दिलाने का काम किया है। वह कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले हैं, जब भाजपा को बैकफुट पर आना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के लिए कोई भी मामला हो, उसे बताएं, हम सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ेंगे। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि आज जिस तरह संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, उसका विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी सीए को आह्रान किया कि उस विचारधारा को आगे बढ़ाना है, जो विचाराधारा देश को आगे ले जाने का काम करती हैं। सीए प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नितिन व्यास ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी।

Comment List