मानसून बाद बांधों की होगी समीक्षा, जल भराव क्षमता बढ़ाने की तैयारी
कुछ प्रमुख बांधों का क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा
प्रदेश में मानसून की बारिश समाप्त होते ही जल संसाधन विभाग बांधों की जल भराव क्षमता का नए सिरे से रिव्यू करेगा
जयपुर। प्रदेश में मानसून की बारिश समाप्त होते ही जल संसाधन विभाग बांधों की जल भराव क्षमता का नए सिरे से रिव्यू करेगा। समीक्षा में बांधों में इस बार हुई पानी की आवक के आधार पर भविष्य की कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसमें कुछ प्रमुख बांधों का क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा, वहीं डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन को शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी।
विभाग के मुताबिक आने वाले वर्षों में मानसून का अधिकतम लाभ उठाते हुए बांधों में जल संग्रहण क्षमता को बढ़ाया जाए, जिससे सिंचाई और पेयजल की मांगों को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके। जलदाय विभाग ने भी पेयजल आपूर्ति के लिए बांधों से मिलने वाले पानी की मात्रा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही, सिंचाई जल के वितरण की समीक्षा भी की जाएगी, ताकि किसानों को समय पर पर्याप्त पानी मिल सके। यह समीक्षा मानसून के समाप्त होते ही शुरू की जाएगी और इसकी रिपोर्ट के आधार पर तकनीकी और भौगोलिक बदलाव प्रस्तावित किए जाएंगे।

Comment List