गणेश मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नए वाहन लेकर पहुंचे श्रद्धालु
विशेष रूप से मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर भीड़ देखने को मिली
शहर के विभिन्न गणेश मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
जयपुर। शहर के विभिन्न गणेश मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गणपति के प्रिय दिन पर श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। विशेष रूप से मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। कई श्रद्धालु अपने नवखरीदे वाहन लेकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने नारियल, दूर्वा, लड्डू और सिंदूर अर्पित कर वाहन पूजन किया। पंडितों ने विधिपूर्वक नए वाहनों की पूजा करवाई।
माना जाता है कि भगवान गणेश का पूजन करने से नए कार्यों में सफलता मिलती है और जीवन में बाधाएं दूर होती हैं। इसी विश्वास के साथ लोगों ने वाहन खरीद कर उसे शुभ मानते हुए गणेश जी को समर्पित किया। मोती डूंगरी मंदिर ट्रस्ट की ओर से व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। पुलिस की भी तैनाती रही, जिससे भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

Comment List