ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश, डीजी पुलिस एवं इंटेलिजेंस विभाग ने दिए सख्त निर्देश
ब्लैकआउट के समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के आदेश
डीजी पुलिस ने सभी थाना स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ब्लैकआउट के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
जयपुर। डीजी पुलिस ने सभी थाना स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ब्लैकआउट के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके तहत सभी बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्थित क्षेत्रों में ब्लैकआउट सुनिश्चित कराएं।
कमांडरों की नियुक्ति व मॉक ड्रिल की निगरानी
डीजी ने कहा कि क्षेत्रों में मॉक ड्रिल के लिए कमांडरों की नियुक्ति की जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान आम नागरिकों से सहयोग प्राप्त करते हुए ब्लैकआउट के दिशा-निर्देशों का पालन करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश
नागरिक सुरक्षा गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु प्रत्येक जिले में पृथक से नियंत्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, मानव संसाधनों की व्यवस्था के लिए मैनपावर की आवश्यकता अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है।
डीजीपी (इंटेलिजेंस) द्वारा सामूहिक सौहार्द पर विशेष ध्यान
डीजीपी (इंटेलिजेंस) ने प्रत्येक जिले में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
विभागीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य
यह भी सुनिश्चित किया गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Comment List