जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट होगी शुरू
जयपुर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
जयपुर। जयपुर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार जयपुर से अयोध्या के लिए अभी तक सीधी फ्लाइट संचालित नहीं हो रही थी। यात्रियों की मांग पर स्पाइसजेट एयरलाइन की ओर से 1 फरवरी से सीधी फ्लाइट शुरू की जाएगी। स्पाइसजेट एयरलाइन की फ्लाइट जयपुर से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर सुबह 9:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वहीं अयोध्या से दोपहर 3:45 बजे उड़ान भर कर शाम 5:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन यानी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी। हालांकि सूरत के लिए अभी संचालित होने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट बंद होगी।

Comment List