पेयजल सिस्टम गड़बड़ाया : पानी का प्रेशर कम, सप्लाई समय भी घटाया

बीसलपुर बांध से 532 और नलकूपों से 170 एमएलडी पानी की हो रही सप्लाई 

पेयजल सिस्टम गड़बड़ाया : पानी का प्रेशर कम, सप्लाई समय भी घटाया

लोग शिकायतें लेकर जलदाय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

जयपुर। शहर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में पीएचईडी का पेयजल सप्लाई सिस्टम गड़बड़ा गया है। शहर में पानी की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन सप्लाई पर्याप्त नहीं होने से शहर में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हर इलाके में निजी टैंकर चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे हैं, और 400 से 500 रुपए प्रति टैंकर पानी बेचकर जमकर चांदी कूट रहे हैं।

शहर के हर इलाके में अब कम दबाव और कम समय के लिए पानी आने की शिकायतें बढ़ गई हैं। लोग शिकायतें लेकर जलदाय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। ज्यादा दिक्कत शहर के बाहरी इलाकों में है। यहां कॉलोनी के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिलने से मजबूरन कई बार टैंकरों से पानी खरीदना पड़ा रहा है। वहीं विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि बीसलपुर से सप्लाई बढ़ाई जा रही है, लेकिन बढ़ती आबादी और गर्मी के कारण कुछ दिक्कतें आ रही हैं।

फिलहाल ये है शहर में सप्लाई का गणित
शहर में करीब 40 लाख की आबादी पेयजल कनेक्शन से जुड़ी है।
शहर में सभी स्रोतों से कुल 702 एमएलडी यानी करीब 70 करोड़ लीटर पेयजल सप्लाई प्रतिदिन हो रही है।
बीसलपुर परियोजना से शहर को 532 यानी करीब 53 करोड़ लीटर पानी।
सरकारी ट्यूबवैलों से भी 170 एमएलडी यानी 17 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई की जा रही है।
इसके अतिरिक्त सरकारी टैंकरों के 179 फेरे भी प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं।

इन इलाकों से आ रही ज्यादा शिकायतें
शहर के झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, प्रतापनगर, जगतपुरा, सांगानेर, मालवीय नगर, बापू नगर, जवाहर नगर, सांगानेर सहित कई इलाकों से इन दिनों लो प्रेशर और कम समय के लिए पानी सप्लाई की समस्याएं आ रही हैं। लोगों का कहना है कि पानी कम दबाव से आता है और ऐसे में पर्याप्त पानी स्टोर नहीं कर पाते हैं और मजबूरन निजी टैंकरों से महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ता है।

Read More 215 फीट रावण का पुतला बनाने के लिए हरियाणा की पार्टी ने दिखाई हिम्मत

प्रति व्यक्ति 135 से 140 लीटर की जरूरत, मिल रहा 100 लीटर से भी कम
सीवरेज सुविधा वाले शहरों में पानी के तय मानकों के अनुसार जयपुर शहर में 135 से 140 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी की उपलब्धता का प्रावधान है। लेकिन इन मानकों के अनुरूप सप्लाई नहीं हो रही है। वास्तविकता की बात करें तो प्रति व्यक्ति 100 लीटर से भी कम पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की उपलब्धता है। जिसका बढ़ा कारण लो प्रेशर है। 

Read More हादसे की आशंका : सड़क पर गड्ढा बना जानलेवा

ये बोले जिम्मेदार
जयपुर क्षेत्र द्वितीय के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अमिताभ शर्मा ने कहा कि शहर में बढ़ती आबादी और गर्मी के कारण पानी की मांग बढ़ी है। इन दिनों पॉवर कट के कारण भी कई बार सप्लाई गड़बड़ा रही है। मांग बढ़ने पर समय समय पर बीसलपुर से पानी की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। मांग का आंकलन कर फिर आपूर्ति बढ़ाई जाएगी।

Read More प्रदेश में प्री मानसून की बारिश ने भिगोया, पारा गिरा, गर्मी से राहत 

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में खनन में अब पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का उपयोग होगा, भीलवाड़ा-भरतपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में होगा एक्सप्लोरेशन  प्रदेश में खनन में अब पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का उपयोग होगा, भीलवाड़ा-भरतपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में होगा एक्सप्लोरेशन 
राजस्थान में खनिजों की खोज के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स व मशीन लर्निंग तकनीक का भी सहयोग लिया जाएगा
देवरिया में नदी में डूबने से दो सगे भाईयों समेत तीन की मौत, नदी में कर रहे थे स्नान 
विधायकपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : किलर गैंग का सरगना मुज्जमिल गिरफ्तार, एक देसी कट्टा बरामद 
पीएम आदर्श ग्राम योजना सलाहकार समिति की मंत्री ने ली बैठक
जाति गणना कांग्रेस का राजनीतिक पाखंड : जितनी आबादी-उतना हक, राहुल गांधी का ये झूठा नारा, भूपेन्द्र यादव ने कहा- कांग्रेस के लिए सामाजिक न्याय दिखावा है, प्रतिबद्धता नहीं
विधान सभा में हुआ सामूहिक योग : मंत्रियों सहित विधायक हुए शामिल, देवनानी ने कहा- योग को बनाएं जीवन का अंग
वित्त विभाग ने सेवा अवधि संबंधी त्रुटि सुधारने के लिए जारी किया शुद्धि पत्र