13 दिन में पकड़े 113 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ, शराब और नकदी

पिछले चुनाव में 60 दिन में पकड़े गए थे 65 करोड़ रुपए 

13 दिन में पकड़े 113 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ, शराब और नकदी

पिछले चुनावों में 60 दिनों में सिर्फ 65 करोड़ रुपए की जब्ती की थी। यदि पुलिस की सख्ती ऐसी ही रही तो कई गुना जब्ती होगी। इस जब्ती में 15 करोड़ रुपए की अवैध शराब है।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। विधानसभा चुनाव में धनबल के दुरुपयोग के खिलाफ मुहिम चला रही राजस्थान पुलिस आदर्श आचार संहिता में धन-बल के दुरुपयोग पर पूरी तरह अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की सख्ती से मात्र 13 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 113 करोड़ रुपए की जब्ती की है। पिछले चुनावों में 60 दिनों में सिर्फ 65 करोड़ रुपए की जब्ती की थी। यदि पुलिस की सख्ती ऐसी ही रही तो कई गुना जब्ती होगी। इस जब्ती में 15 करोड़ रुपए की अवैध शराब है। वहीं करीब 38 करोड़ रुपए केमादक पदार्थ पुलिस ने जब्त किए हैं।

एक नजर में पुलिस की कार्रवाई
-अब तक करीब 15 करोड़ रुपए की मुद्रा जब्त की गई है।  
-हथियारों और सोना-चांदी के अवैध धंधे पर कार्रवाई कर करीब 14 करोड़ रुपए की सोना-चांदी जब्त हो चुकी है। 
-650 से ज्यादा नाके जिनमें 250 से ज्यादा अंतर्राज्यीय नाके हैं। इस कार्य में 24 घंटे लगे हुए हैं।
-लगभग 2000 उड़न दस्ते दिन-रात धरपकड़ की कार्रवाई कर रहे हैं।
-उड़न दस्तों ने करीब आठ करोड़ रुपए की धरपकड़ की है। 
-जिलों की विशेष टीम, थानों की टीम, एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम सहयोग कर रही हैं।
-बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा और अलवर जब्ती में सबसे आगे हैं। 

अनूठे प्रयोग, जिससे बढ़ रही जब्ती
-राज्य में सभी नाकों को आठ डिजिट का यूनिक कोड दिया है। 
-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और अमृतसर-जामनगर भारतमाला सड़क के हर निकास पर पुलिस पिकेट लगे हैं। 
-राजस्थान में भारतमाला सड़क करीब 600 किमी और 350 किमी एक्सप्रेस-वे हैं। 
-पीएचक्यू में बनाया स्पेशल पिकेट, सभी राज्य स्तरीय और केंद्रीय एजेंसी के साथ निकट समन्वय का कार्य कर रहा है। 

आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। हर रोज प्रदेश में टीमें सघन चैकिंग कर रही हैं। इसका परिणाम है कि मात्र 13 दिन में 100 करोड़ रुपए की जब्ती का आंकड़ा पार कर लिया है। आगे भी पुलिस टीमें चौकन्ना होकर कार्य करती रहेंगी।
-विकास कुमार, आईजी एवं विशेष व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध  कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश लगाने का लक्ष्य...
नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं 
डोटासरा ने जहां-जहां गमछा घुमाया, वहां कांग्रेस साफ हो गई : संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में जीती 11 लोकसभा सीटें, कृपलानी बोले- उपचुनाव में इनका मोरिया बोल गया
स्वीडन के स्कूल में फायरिंग : संदिग्ध ने अकेले ही दिया हादसे को अंजाम, 10 लोगों की मौत; पुलिस का आतंकवाद का मकसद होने से इनकार 
अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान