शराब के नशे में टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, कूदने की दी धमकी
आरोपी ने कहा कि मीडिया के सामने ही नीचे उतरुंगा
टंकी के ऊपर से उदयभान सिंह शराब के नशे में ठेकेदार धर्मचन्द सैनी पर कॉलोनियों में सुविधा क्षेत्र को हड़पने का आरोप लगा रहा था।
जयपुर। शराब पीकर पानी की टंकी से नीचे कूदने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने समझाइश कर नीचे उतार लिया। पुलिस की करीब चार घण्टे की मशक्कत के बाद आरोपी ने कहा कि मीडिया के सामने ही नीचे उतरुंगा, इस पर पुलिस ने एक व्यक्ति को मीडियाकर्मी बनाकर टंकी के ऊपर भेजा। उसने समझाइस कर नीचे उतार कर लाया। पुलिस ने उदयभान सिंह निवासी महावीर हाल किराएदार छापोला की ढाणी सांगानेर को उतारकर शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। टंकी के ऊपर से उदयभान सिंह शराब के नशे में ठेकेदार धर्मचन्द सैनी पर कॉलोनियों में सुविधा क्षेत्र को हड़पने का आरोप लगा रहा था।
कैसे चला घटनाक्रम
सदर थाना पुलिस को कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मेट्रो स्टेशन के सामने पानी की टंकी पर चढ़कर परिजनों को कूदने की धमकी दे रहा है। थानाधिकारी बलबीर सिंह कस्वा गणपति नगर स्थित पानी की टंकी के पास पहुंचे तो उदयभान सिंह पानी की टंकी की सीढ़ियों पर बैठा हुआ नजर आया। थानाधिकारी कस्वा ने सादा वर्दी में कांस्टेबल नरेश कुमार और ईश्वर सिंह को टंकी पर भेजा तो उदयभान सिंह ने गुस्से में कहा कि ‘आप नीचे नहीं गए तो यही से छंलाग लगा दूंगा।’ इस पर दोनों कांस्टेबल को नीचे बुला लिया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने टंकी के चारों तरफ जाल बिछा दिया। वह बार-बार चिल्लाता रहा कि ‘सब भ्रष्ट है, मेरी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।’ पुलिस निरन्तर मोबाइल से उदयभान से बातचीत करती रही, लेकिन वह उतरने के लिए राजी नहीं हुआ। बाद में उसने कहा कि मीडिया के सामने ही नीचे उतरुंगा।
Comment List