सौग़ात-ए-मोदी अभियान के ज़रिए ईद पर मुस्लिमो को रिझाने की कोशिश, आज से किट बांटना शुरू
1 लाख 786 जरूरतमंदों को देगा किट
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुस्लिमो को रिझाने के लिए आज से सौगात-ए-मोदी किट वितरण कार्यक्रम शुरू कर रही है
जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुस्लिमो को रिझाने के लिए आज से सौगात-ए-मोदी किट वितरण कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसकी शुरुआत आज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से कर रहे हैं। इसमें जरूरतमंद मुस्लिम बहनों को राशन सामग्री का किट वितरित किया जाएगा। प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओंं में करीबन 1 लाख 786 जरूरतमंद बहनों को यह किट वितरित किए जाएंगे।
किट वितरित करने वाले सौगात ए मोदी किट में खाद्य सामग्री में आटा, दाल, चावल, तेल के अलावा कपड़े, सेवईं, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होंगे। प्रत्येक पदाधिकारी एक मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 ज़रूरतमंद व्यक्तियों को चिह्नित कर उन तक सौग़ात - ए - मोदी किट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे। ऐसे ही मोर्चा गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज़ एवं भारतीय नववर्ष के आयोजनों में शामिल होकर जरूरतमंदों को सौग़ात - ए - मोदी किट वितरीत कर गंगाजमनी तहज़ीब की मिसाल पेश करेगा।
Comment List