कई इलाकों में 4 घंटे बिजली कटौती
रोड़ी बजरी के आस पास का क्षेत्र
इन इलाकों में 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
जयपुर। विद्युत वितरण निगम की ओर से शहर में आवश्यक विद्युत कार्य के कारण विभिन्न इलाकों में बिजली नहीं आएगी। इन इलाकों में 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : प्रतापनगर क्षेत्र में सेक्टर-6 एवं आसपास का क्षेत्र
सांगानेर क्षेत्र, रोड़ी बजरी के आस पास का क्षेत्र, बालाजी मंदिर और आसपास का क्षेत्र। मानसरोवर क्षेत्र में सेक्टर 10, सेक्टर 23 से 25, सेक्टर 30, 31, सेक्टर 40 से 43, सेक्टर-4 शॉपिंग सेंटर, किरण पथ बड़ा बाजार एवं आसपास। नारायणपुरी, केंद्रीय विद्यालय-4, हटवाड़ा सब्जी मंडी, घोड़ा फार्म, गौतम मार्ग, रोशन फार्म, गुप्ता स्टोर, नेमी नगर, गांधी पथ, भरत अपार्टमेंट एवं आसपास। संतोष नगर, कमला नेहरू नगर, अजमेरा वाला एवं आस-पास का क्षेत्र। महावीर मार्ग, एमआई रोड, नूर बिल्डिंग, गोकुल निवास।
दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
रैगर बस्ती, दुर्गा विस्तार एवं आस-पास का क्षेत्र।
दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक
प्रतापनगर क्षेत्र में शनि नगर, सावित्री विहार, नरेश नगर, दीपक कॉलोनी, आरके पुरम, वंदना विहार एवं आसपास। सांगानेर क्षेत्र में शिक्षा सागर, हनुमान सिटी, इंद्रपुरी, ऊर्जा विहार, गोविंद पुरा, बाबा प्रॉपर्टी के आस पास, काला बाद का फाटक एवं आस पास का क्षेत्र। मानसरोवर क्षेत्र में सेक्टर 10, 11, 14, सेक्टर 31 से 33, पुष्पक मार्ग, बाली मार्ग, अजमेर रोड, राठी पेट्रोल पंप एवं आस पास। शर्मा बिल्डिंग, एमआई रोड और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।

Comment List