सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट तक एलिवेटेड रोड की जल्द मिलेगी सौगात

शहर में कराए जाएंगे 552 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य

सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट तक एलिवेटेड रोड की जल्द मिलेगी सौगात

जेडीसी ने बताया कि ग्राम मुरलीपुरा सांगानेर स्थित महल विस्तार योजना की सेक्टर सड़क एवं सेक्टर व्यावसायिक से प्रभावित निजी खातेदारी की समर्पित एवं जेडीए स्वामित्व की भूमि में सेक्टर व्यावसायिक के भूखण्डों की रिप्लानिंग का अनुमोदन किया गया।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र के लोगों को यातायात जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट तक एलिवेटेड रोड की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इसके साथ ही शहर में 552 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया है। जेडीए के मंथन सभागार में गुरुवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि सांगानेर में जाम से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट तक एलिवेटेड रोड की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

इसके साथ ही जोन-12 में शेखावाटी नगर, बालाजी सागर एवं किशोरपुरा चारण में पीएचईडी की ओर से कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाने के लिए किए गए रोड कट व सड़कों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए 11.73 करोड़ रुपए, पीआरएन साउथ क्षेत्र में 100 फीट सेक्टर रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं रखरखाव के लिए 4.28 करोड़ रुपए, जोन-5 में मध्यम मार्ग पर भृगु पथ से बी टू बाईपास मानसरोवर क्षेत्र नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास कार्यों के लिए 13.93 करोड़ रुपए एवं भगवती नगर और गोविन्दपुरा हाथोज क्षेत्र में पीएचईडी की ओर से पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं रोड कट्स के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए 5.03 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

उन्होंने बताया कि जोन-14 में अण्डर आरसी में सेक्टर रोड के सर्वें डिमार्केशन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 138.87 करोड़ रुपए, जोन-4 में बहुउद्देशीय योजना बी टू बाईपास दुर्गापुरा में सिविल विकास कार्यों के लिए 4.77 करोड़ रुपए, जोन-12 क्षेत्र में पीएचईडी की ओर से पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं रोड कट्स के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए 7.34 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। आनंदी ने बताया कि मध्यम मार्ग रोड मानसरोवर में एचटी-एलटी लाइनों की शिफ्टिंग एवं विकास कार्यों के लिए 6.40 करोड़ रुपए, जोन-9 में मिसिंग सेक्टर सड़कों के विकास कार्यों के लिए 33.77 करोड़ रुपए के साथ ही प्रमुख सेक्टर रोड 300 फीट, 200 फीट एवं 100 फीट के निर्माण कार्यों के लिए 55.46 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

महल विस्तार योजना के बी ब्लॉक के मानचित्र का अनुमोदन
जेडीसी ने बताया कि ग्राम मुरलीपुरा सांगानेर स्थित महल विस्तार योजना की सेक्टर सड़क एवं सेक्टर व्यावसायिक से प्रभावित निजी खातेदारी की समर्पित एवं जेडीए स्वामित्व की भूमि में सेक्टर व्यावसायिक के भूखण्डों की रिप्लानिंग का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि जोन-14 में टोंक रोड से फागी रोड वाया तितरिया, पहाड़िया तक 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण के लिए 47.80 करोड़ रुपए, जोन-10 में दांतली आरओबी से टीआर मार्केट तक 90 मीटर सेक्टर रोड के चौड़ाईकरण कार्य एव सुदृढीकरण के लिए 12.13 करोड़ रुपए व दांतली आरओबी से रिंग रोड तक 60 मीटर सड़क चौड़ाईकरण कार्य एवं सुदृढीकरण कार्य के लिए 14.29 करोड़ रुपए, जोन-7 में कमला नेहरू नगर से रिंग रोड वाया भांकरोटा तक बॉक्स ट्रेनेज निर्माण कार्य के लिए 30.04 करोड़ रुपए, जोन- 7 में कनक वृंदावन क्षेत्र में पीएचईडी की ओर से पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं रोड कट्स के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए 3.12 करोड़ रुपए एवं चंदलाई झील के पास 40 एमएलडी एसटीपी प्लांट के निर्माण और सीवर लाइन बिछाने के लिए 163.39 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

Read More राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष : राजस्थान रोडवेज का कायाकल्प, 810 नई और 352 अनुबंधित बसों ने बदली तस्वीर

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश