सावधान : बैंक खाते में पैसा जमा होने का फर्जी एसएमएस भेज साइबर धोखाधड़ी कर रहे हैं ठग

मैसेज में आए लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी सहित अन्य कोई जानकारी शेयर ना करें

सावधान : बैंक खाते में पैसा जमा होने का फर्जी एसएमएस भेज साइबर धोखाधड़ी कर रहे हैं ठग

इस लिंक पर क्लिक करने से आपके फोन व कम्प्यूटर में मैलवेयर डाउनलोड हो सकता हैं, आपका बैंक खाता खाली हो सकता हैं और आप एक बड़ी साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।

जयपुर। आजकल साइबर धोखाधड़ी के मामले बहुत बढ़ रहे हैं, साइबर क्रिमिनल नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। इनमें से एक तरीका है फर्जी एसएमएस भेजकर लिंक के जरिए धोखाधड़ी करना। इसके संबंध में पुलिस मुख्यालय की साइबर शाखा ने एडवाइजरी जारी की गई है। अगर आपको भी ऐसा ही कोई मैसेज मिले तो उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी, बैंक खाता नंबर, पासवर्ड सहित अन्य कोई जानकारी शेयर ना करें। डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि वर्तमान में आपके बैंक खाते में पैसे जमा होने का फर्जी एसएमएस के साथ लिंक भेजकर पैसों की ठगी की जा रही है।

ऐसे में आमजन अपने खातों की सुरक्षा के लिए व ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए सभी को बैंकिंग अलर्ट्स का ध्यानपूर्वक विश्लेषण कर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करनी चाहिए। यदि आपको ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज प्राप्त होता है तो ऐसी घटनाओं में सतर्कता और सावधानी अत्यंत अहम है। इस लिंक पर क्लिक करने से आपके फोन व कम्प्यूटर में मैलवेयर डाउनलोड हो सकता हैं, आपका बैंक खाता खाली हो सकता हैं और आप एक बड़ी साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।

Post Comment

Comment List