ढप और चंग की थाप पर होगा थमाल, बरसाने की लट्ठमार होली में बिखरेंगे फाल्गुनी रंग

गोविंद के दरबार में होलिका उत्सव 27 से

ढप और चंग की थाप पर होगा थमाल, बरसाने की लट्ठमार होली में बिखरेंगे फाल्गुनी रंग

भजन गायक जहां फाल्गुनी भजनों की स्वर लहरियां बिखेरंगे, वहीं नर्तक, नृत्यांगना कथक, कालबेलिया, चरी सहित अन्य शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे।

जयपुर। आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में 27 फरवरी से दो मार्च तक मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी की मौजूदगी में होने वाले चार दिवसीय होलिका उत्सव में साठ से अधिक कलाकार सत्संग भवन में ठाकुरजी के समक्ष नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां देंगे। भजन गायक जहां फाल्गुनी भजनों की स्वर लहरियां बिखेरंगे, वहीं नर्तक, नृत्यांगना कथक, कालबेलिया, चरी सहित अन्य शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे। शेखावाटी के कलाकार ढप और चंग की थाप धमाल गाएंगे तो भरतपुर के कलाकार बरसाने की लट्ठमार होली खेलेंगे। कार्यक्रम संयोजक गौरव धामानी ने बताया कि गोविंददेवजी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी के निर्देशक 27 फरवरी से दो मार्च तक होने वाले होलिका उत्सव में हिंदू, मुस्लिम और जैन समुदाय के कलाकार अपनी धार्मिक प्रस्तुतियों से सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देंगे। शास्त्रीय गायिका गायत्री शर्मा, जगदीश शर्मा, कुंजबिहारी जाजू, शालिनी गुप्ता, कृष्णदास वृंदावन, नवीन शर्मा, कुमार नरेंद्र, शशि भट्ट, आलोक भट्ट, मोहन बालोदिया, गोपाल सिंह राठौड़, पूजा राठौड़, माही राठौड़, दीपक माथुर, गौरव, दीपशिखा जैन, ईश्वर दत्त माथुर, भानु राव, गिर्राज बालोदिया, कमल कांत कौशिक, परवीर मिर्जा, राधा वल्लभ, समंदर खान, संजय रायजादा, मंजू शर्मा शिल्पी मिश्रा अपनी मधुर आवाज में फाग का रस घोलेंगे।

तो ये बिखेरेंगे नृत्य की छटा
पद्मश्री गुलाबो, अविनाश शर्मा, स्वाति गर्ग, रेखा सैनी, सुधाकर रूप सिंह, मनीषा गुलियानी, अदिति सोगानी, मुंगालाल, शशि सांखला, रीमा सांखला, मुकेश गंगानी, श्वेता गर्ग, चेतन जबड़ा, संगीता मित्तल, वर्तिका तिवारी, अंजू माथुर, सोहन तंवर, रिचा गुप्ता, घनश्याम गंगानी, हरीश गंगानी, राजेंद्र राव, अंकित पारीक, तरूणा जांगिड़, कौशलकांत, माधुरी, बबलू दयाशंकर, ज्योति भारती गोस्वामी, अनुराग शर्मा, मंजरी महाजन, प्रेरणा श्रीमाली, रूप सिंह, कुंदन, रेखा ठाकर नृत्य की प्रस्तुति देंगे। 

भक्तों पर चढ़ा फाग का रंग 
गोविंददेवजी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को अध्यक्ष स्नेहा साबू और श्रद्धा काबरा के संयोजन में अभिलाषा महिला क्लब की सदस्यों ने ढप, चंग की थाप पर भगवान कृष्ण और गोपिया बनकर वृंदावन की होली खेली। भजन गायक सोनूजी ने गणेश, हनुमान वंदना कर गजानंद सरकार पधारो, जरा दो दो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए, गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना, जहां बिराजे राधेरानी अलबेली सरकार सांवरिया लेकर चल पल्ली पार, म्हाने कारो कारो जमुना जी रौ पानी लागे, एक श्रद्धालु ने श्रीराधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है, तुम हमारे थे प्रभुजी आदि सुनाए। भजनों पर भाव विभोर होकर महिलाओं ने दोनों हाथ उठाकर जय जय श्रीराधे, बांके बिहारी लाल की जय, जय श्री श्याम के जयकारे लगाए और नृत्य किया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने दरबार में हाजिरी लगाई।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग