बच्चों के विवाद में परिवार पर हमला : महिला समेत तीन घायल
लाठी-डंडों से मारपीट और फरार हो गए
पुलिस ने चतरपुरा में नाकाबंदी कर बोलेरो में सवार पांच युवकों को हिरासत में लिया है।
बानसूर। बास दयाल थाना क्षेत्र के खोहरी में बच्चों की कहासुनी को लेकरहुए विवाद में एक पक्ष की महिला ने अपने पीहर से भाई सहित अन्य युवकों को बुलवाकर दूसरे पक्ष पर हमला करवा दिया। जिसमें 5 महिला पुरुष घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें कोटपूतली रैफर कर दिया। गुरुवार शाम खोहरी गांव के रेडा की ढाणी में स्कूल में बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
महिला ने अपने पीहर से युवकों को बुलवाकर दूसरे परिवार पर जानलेवा हमला करवा दिया। सीताराम, सावित्री सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। पीड़ित ने बताया कि हरियाणा नंबर की बोलेरो में आए बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने चतरपुरा में नाकाबंदी कर बोलेरो में सवार पांच युवकों को हिरासत में लिया है।

Comment List