एकमुश्त समझौता योजना से मिल रहा किसानों को संबल, अब तक 3,410 ऋणी सदस्यों को मिली 44 करोड़  के ब्याज की राहत

अलवर जिले के बलजीत मेव को मिली 37.23 लाख रुपये की बड़ी राहत

एकमुश्त समझौता योजना से मिल रहा किसानों को संबल, अब तक 3,410 ऋणी सदस्यों को मिली 44 करोड़  के ब्याज की राहत

योजना का लाभ प्राप्त कर ऋणी किसानों का जीवन बदल रहा है और वे फिर से मुख्यधारा में लौट रहे हैं

जयपुर। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के प्रति किसानों एवं लघु उद्यमियों में उत्साह नजर आ रहा है। योजना का लाभ प्राप्त कर ऋणी किसानों का जीवन बदल रहा है और वे फिर से मुख्यधारा में लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत अब तक 3,410 ऋणी सदस्यों की ओर से 33 करोड़ रुपए मूलधन जमा करवाया जा चुका है तथा राज्य सरकार की ओर से 44 करोड़ रुपए की राहत प्रदान की जा चुकी है। 

दक ने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र ऋणी सदस्य द्वारा अवधिपार ऋण का केवल मूलधन चुकाने पर राज्य सरकार की ओर से  अवधिपार ब्याज में शत प्रतिशत राहत दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के कुल 30,010 ऋणी सदस्य योजना के तहत राहत के लिए पात्र हैं। इन ऋणी सदस्यों की ओर से  326 करोड़ रुपए का मूलधन जमा करवाए जाने पर 534 करोड़ की राहत देय होगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त प्रचार-प्रसार से योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंच चुकी है, जिससे पात्र ऋणी सदस्य योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। 

बलजीत के परिवार का बदला जीवन-
सहकारिता मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के अंतर्गत सोमवार को प्रदेश के सबसे बड़े अवधिपार खाते का निस्तारण हुआ है। प्राथमिक भूमि विकास बैंक, अलवर की लक्ष्मणगढ़ शाखा के ऋणी सदस्य कठूमर तहसील के टिटपुरी ग्राम निवासी बलजीत व अन्य पुत्र छज्जू मेव को यह राहत प्रदान की गई है। ऋणी द्वारा 18.61 लाख रुपए का मूलधन जमा कराये जाने पर योजना के अंतर्गत 37.23 लाख के ब्याज की राहत प्रदान की गई। इस प्रकार, 55.84 लाख रुपए के अवधिपार खाते का निस्तारण किया गया।

Tags: Farmers  

Post Comment

Comment List

Latest News

कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका
बपावरकलां के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के हाल-बेहाल।
टीनशेड़ के नीचे पढ़ाई, समाज के विभिन्न आयोजन होने पर पढ़ाई की छुट्टी
अब बब्बर शेर - टाइगर से लेकर भेड़िया तक को पालो, वन विभाग देगा गोद
पौधों की सुरक्षा पर हर साल लाखों की सिंचार्ई, फिर भी नजर नहीं आ रहे पौधे
कोटा दक्षिण वार्ड 4 - वार्ड में स्टेडियम बना पर विकसित नहीं हुआ, सामुदायिक भवन की आवश्यकता
अब दहाड़ने का वक्त आ गया : ‘महावतार नरसिम्हा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें रिलीज डेट 
रीढ़ की हड्डी का एक ओर मुड़ना स्कोलियोसिस के लक्षण, न्यूरो और ऑर्थोपैडिक सर्जन्स की सलाह : स्कोलियोसिस के बारे में जागरूकता जरूरी