इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव : मॉडल्स के फोटोशूट में दिखा फैशन ट्रेंड्स, अपने ही अंदाज में किया पेश
मेहमानों ने सावन के इस जश्न को संजों लिया
आयोजक पवन टांक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जयपुर की पारंपरिक लहरिया संस्कृति को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर नए अंदाज में प्रस्तुत करना था।
जयपुर। मानसून की ठंडी फिजाओं के बीच शहर में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की ओर से इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव- 2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान मॉडल्स ने लहरिया फैशन को सावन के रंग, लहरिया के अंदाज और ग्लैमर की बहार के साथ बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपने ही अंदाज में पेश किया।
आयोजक पवन टांक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जयपुर की पारंपरिक लहरिया संस्कृति को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर नए अंदाज में प्रस्तुत करना था। सभी ने सावन में रंगों के संगम को सेलिब्रेट करते हुए फोटोशूट एक्टिविटी के साथ साथ भरपूर डांस और म्यूजिक एवं मजेदार गेम्स का भी लुत्फ उठाया। बारिश की ठंडी फिजाओं और रंग-बिरंगे डिजाइनों के बीच मेहमानों ने सावन के इस जश्न को संजों लिया।

Comment List