बाप विधायक जयकृष्ण पटेल घूसकांड: विधानसभा आवास में घूस के 20 लाख रुपए लेकर अपने पीए को देते और उसके फरार होने के फुटेज सीसीटीवी में कैद

एसीबी ने विधानसभा आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले

बाप विधायक जयकृष्ण पटेल घूसकांड: विधानसभा आवास में घूस के 20 लाख रुपए लेकर अपने पीए को देते और उसके फरार होने के फुटेज सीसीटीवी में कैद

घूस के 20 लाख रुपयों को छिपाने वाले रोहित के मामा जसवंत और जगराम से दो दिन की रिमांड पर पूछताछ जारी है।

जयपुर। टोडाभीम में माइंस व्यवसायी से विधानसभा में लगाए प्रश्नों को वापस लेने की एवज में 20 लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार हुए मामले में नया खुलासा हुआ है। एसीबी टीम ने गुरुवार को विधानसभा आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो विधायक जयकृष्ण पटेल परिवादी से घूस के रुपए लेते और अपने भाई विजय को देते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा विजय ने यह बैग विधायक के पीए रोहिताश्व उर्फ रोहित को दिया था और रोहित बैग को लेकर स्कूटी के मार्फत फरार हो गया था। एसीबी की टीम अभी भी रोहित की तलाश में दबिश दे रही है। 
जब इस मामले में विधायक जयकृष्ण, उसके भाई विजय को जेल भेज चुकी है। घूस के 20 लाख रुपयों को छिपाने वाले रोहित के मामा जसवंत और जगराम से दो दिन की रिमांड पर पूछताछ जारी है। इन दोनों को एसीबी शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।

ऐसे बुना घूस का मकड़जाल
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के बागीदौरा बांसवाड़ा से विधायक जयकृष्ण के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार पटेल पर विधानसभा में खनन से जुड़ा प्रश्न लगाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। करौली खनन विभाग के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को जानकारी दी कि विधायक की ओर से उसकी खान को लेकर प्रश्न उठाए गए हैं। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पहली बार 5 फरवरी 2025 को वह जयपुर के ज्योति नगर स्थित विधायक आवास में पटेल से मिला और उन्हें खनन से जुड़े दस्तावेज दिखाकर संतुष्ट किया। विधायक ने आगे कोई प्रश्न नहीं उठाने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अगली विधानसभा बैठक में फिर से प्रश्न लगाया गया। इसकी भी जानकारी करौली खान विभाग के अधिकारियों ने परिवादी को दी कि फिर विधायक ने आपके खिलाफ प्रश्न लगाया है। जब शिकायतकर्ता ने विधायक से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि पहले उनसे मिलना चाहिए था। इस पर पटेल ने प्रश्न हटाने के बदले ढाई लाख रुपए की मांग की।

ढाई लाख नहीं ढाई करोड़ मांगे थे
शुरुआत में शिकायतकर्ता समझा कि उससे विधायक ने प्रश्न नहीं लगाने की एवज में ढाई लाख रुपए मांगे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि ढाई लाख नहीं ढाई करोड़ रुपए की घूस मांगी जा रही है। इस दौरान एक लाख रुपए नकद घूस के दिए गए। इसके बाद घूस की आधी रकम मई और बाकी के जून और जुलाई में देना तय हुआ। बातचीत में एक मई को घूस की पूरी राशि पहुंचाना तय हो गया। इसके बाद 20 लाख की यह राशि देने के दौरान एसीबी ने विधायक को जयपुर में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

हैड कास्टेबल का नाम रखा पापाजी, पानी वाले बाबा
एसीबी ने विधायक को ट्रेप करने के लिए पूरी सावधानी बरती और किसी तरह की लापरवाही नहीं हो इसके लिए कोड नाम का भी इस्तेमाल किया गया। एसीबी की रिपोर्ट के अनुसार जब विधायक गाड़ी में बैठकर रुपए गिन रहे थे। रुपयों की गिनती पूरी होने के बाद परिवादी ने अपने मोबाइल में एसीबी के हैड कांस्टेबल का नम्बर पापाजी, पानी वाले बाबा के नाम से सेव कर रखा था। उस पर विधायक की बात करवाई और टीम को इशारा कर दिया। उसके बाद एसीबी ने अपनी और निगरानी  बढ़ा दी। 

Read More ग्रामीण संपर्क सड़कें वर्षों से मरम्मत के अभाव में जर्जर

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प