अस्पताल में नहीं मिला फायर फाइटिंग सिस्टम, थमाया नोटिस
निगम ग्रेटर फायर उपायुक्त सरिता चौधरी ने बताया कि अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच के लिए टीम ने मानसरोवर में सोबीरा हॉस्पीटल में अग्निशमन मानकों के लिए औचक निरीक्षण किया लेकिन मौके पर अग्निशमन मानक पूरे नहीं मिले पर अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी किया गया।
जयपुर। गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन एवं नई दिल्ली के अस्पताल में हुई आगजनी की घटनाओं के बाद हरकत में आए नगर निगम निगम जयपुर ग्रेटर की अग्निशमन शाखा ने मंगलवार को लगातार तीसरे दिन अस्पतालों के साथ ही ओपन मेलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर नोटिस भी जारी किए गए।
निगम ग्रेटर फायर उपायुक्त सरिता चौधरी ने बताया कि अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच के लिए टीम ने मानसरोवर में सोबीरा हॉस्पीटल में अग्निशमन मानकों के लिए औचक निरीक्षण किया लेकिन मौके पर अग्निशमन मानक पूरे नहीं मिले पर अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी किया गया। नोटिस में अस्पताल द्वारा फायर एनओसी ली गई है या नहीं सहित विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की गई। इसके साथ ही वीटी रोड चौराहे पर चल रहे ओपन मेलों की भी जांच की गई जहां बिना फायर एनओसी के ओपन मेले चलते हुए पाए जाने पर टीम ने संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि टीम ने जयसिंहपुरा में स्टारडम रिसोर्ट के पास फन जू बंद मिला। जांच टीम में अग्निशमन समिति चैयरमेन पारस जैन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौत्तमलाल, अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव, सहायक अग्निशमन अधिकारी भंवर सिंह हाड़ा सहित अग्निशमन शाखा के कार्मिक साथ रहे।
Comment List