राज्य में फिर से शुरू हुए फिटनेस सेंटर : परिवहन विभाग की कवायद तेज, डबल बेंच में की थी अपील
30 फिटनेस केंद्र वर्तमान में वैलिड सूची में शामिल
हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब प्रदेश में फिर से वाहन फिटनेस सेंटरों का संचालन शुरू हो गया है। परिवहन विभाग ने वैध फिटनेस केंद्रों की आईडी को दोबारा सक्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल उदयपुर के एक फिटनेस केंद्र को पुनः शुरू किया गया है, जबकि करीब 30 फिटनेस केंद्र वर्तमान में वैलिड सूची में शामिल हैं।
जयपुर। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब प्रदेश में फिर से वाहन फिटनेस सेंटरों का संचालन शुरू हो गया है। परिवहन विभाग ने वैध फिटनेस केंद्रों की आईडी को दोबारा सक्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल उदयपुर के एक फिटनेस केंद्र को पुनः शुरू किया गया है, जबकि करीब 30 फिटनेस केंद्र वर्तमान में वैलिड सूची में शामिल हैं।
दरअसल, सिंगल बेंच के निर्णय के खिलाफ परिवहन विभाग ने डबल बेंच में अपील की थी, लेकिन वहां से भी विभाग को राहत नहीं मिल सकी। अब विभाग चरणबद्ध तरीके से सभी वैध फिटनेस केंद्रों को चालू करने की दिशा में काम कर रहा है। इससे प्रदेशभर में व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस प्रमाणन का काम एक बार फिर सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा।

Comment List