दहशत पर लगाम : हथियारों के दम पर दहशत फैलाने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, लाठी, ड़ण्ड़ों, सरियों और पिस्टल दिखाकर फैलाया आतंक
लोगों और वाहनों के बारे में पूछताछ जारी
महेश नगर थाना इलाके मे हथियार दिखाकर दहशत फैलाने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं
जयपर। महेश नगर थाना इलाके मे हथियार दिखाकर दहशत फैलाने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो कार को भी जप्त किया है। डीसीपी साऊथ दिगंत आनन्द ने बताया कि 28 जनवरी की रात दो गुटों में झगड़ा हुआ था। जिसमें लाठी, ड़ण्ड़ों, सरियों और पिस्टल दिखा कर दहशत फैलाने और गाड़ियों में तोड़-फोड़ करने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शुदा आरोपित अमित जाट(22) मण्डा प्रागपुरा कोटपूतली हाल किराएदार कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी, नितेश यादव उर्फ नित्या (23) चान्दाली थाना बानसूर कोटपूतली हाल किराएदार कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी, मीनू चौधरी (21) भांकरी थाना प्रागपुरा कोटपूतली हाल किराएदार कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी, बंशी गुर्जर (24) भोजपुरा थाना फागी और भरतसिंह (31) चांवडिया थाना मेड़ता सिटी नागौर हाल कीर्ति नगर थाना बजाज नगर से घटना में शामिल अन्य लोगों और वाहनों के बारे में पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि आरोपित अमित जाट के खिलाफ पूर्व में पांच और नित्या के खिलाफ आठ अलग-अलग प्रकरणों में मुकदमें दर्ज है। आरोपित आपराधिक प्रवृति के है।
Comment List