तेरह साल तक पीपल को बेटी की तरह पालपोस कर ठाकुरजी संग किया विवाह

पर्यावरण प्रेमी दिनेश महर्षि ने पेड़ लगाने का समाज को दिया संदेश

तेरह साल तक पीपल को बेटी की तरह पालपोस कर ठाकुरजी संग किया विवाह

लगभग तेरह साल पहले उसने सरोवर और आसपास में पेड़ लगाने का बीड़ा उठाया।

जयपुर। पर्यावरण प्रेमी और जयपुर जिले के गोनेर निवासी दिनेश महर्षि ने तेरह साल तक पीपल को बेटी की तरह पालपोस कर सोमवार को उसका ठाकुरजी के संग धूमधाम से विवाह किया। इस समारोह में पूर्व सांसद रामचरण बोहरा और विधायक कैलाश वर्मा समेत आसपास के हजारों लोग शामिल हुए। महर्षि ने वो सारी रस्में भी निभाई, जो बेटी के विवाह में की जाती है। चाक-भात के साथ ही बारात की अगुवानी की। सभी बारातियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों को भोज भी कराया। इस विवाह की खास बात यह रही कि महर्षि परिवार ने किसी तरह का उपहार भी स्वीकार नहीं किया।  करीब 49 वर्षीय दिनेश महर्षि ने बताया कि गोनेर स्थित श्रीलक्ष्मी-जगदीश मंदिर में हर साल लाखों यात्री आते हैं, उनमें से अधिकांश सरोवर पर भी जाते हैं। उनके लिए छाया की उचित व्यवस्था नहीं होने पर परेशानी रहती थी। लगभग तेरह साल पहले उसने सरोवर और आसपास में पेड़ लगाने का बीड़ा उठाया। वे अब तक करीब 400 पेड़ लगा चुके हैं।

इनमें 75 वटवृक्ष और 25 पीपल शामिल हैं। इनके अलावा नीम और शीशम के पेड़ है। शुरुआती दिनों में तो उसने कावड़ से पानी दिया, लेकिन पेड़ों की संख्या ज्यादा होने के  कारण स्पेशल गाड़ी तैयार की, जिस पर एक हजार लीटर क्षमता की टंकी रखवाई। इन पेड़ों को पालने में उनकी मां उमा देवी, पत्नी अरुणा देवी, भाई महेश महर्षि और पुत्र शुभम और मयंक महर्षि ने भी भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति पीपल का पेड़ लगाता है, उसको विवाह भी करना पड़ता है। इस रीति-रिवाज को निभाते हुए उसने भी पीपल का विवाह किया है। इससे पहले ठाकुरजी के साथ सगाई की रस्म की गई। विवाह का मुहूर्त पीपल पूर्णिमा यानी 12 मई का निकला। इसके लिए बाकायदा कार्ड छपवाकर लोगों को आमंत्रित किया गया। विवाह के लिए 7 मई को गणेशजी को निमंत्रण दिया गया। शुभ मुहूर्त पर सोमवार को दूल्हें के रूप में ठाकुरजी बारात लेकर आए। इस अवसर पर उन्होंने सभी मेहमानों को एक पेड़ मां के नाम, एक वर्ष, एक जन, एक वृक्ष के लिए प्रेरित किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा