पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पाकिस्तान पर किए गए कड़े प्रहार पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 140 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से फूल गया
हमारे वीर जवानों और भारतीय सेना पर हमें गर्व
हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आज पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान पर किए गए कड़े प्रहार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज 140 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से फूला हुआ है।
आतंकी ठिकानों पर एक के बाद एक हमले कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है। हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। हमारे वीर जवानों और भारतीय सेना पर हमें गर्व है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए आतंकवाद को समाप्त करने के लिए लश्कर ए तोयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद के 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है।
Comment List