गहलोत के पूर्व पीएसओ की गिरफ्तारी : युवाओं के सपनों के साथ बड़ा विश्वासघात, राठौड़ ने कहा- दोषियों को मिले सजा
युवाओं के साथ इस तरह का अन्याय न हो सके
राठौड़ ने आरोप लगाया कि यह किसी आम व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि उस अंगरक्षक का है, जो वर्षों तक गहलोत के बेहद करीबी रहकर उनकी हर निजी जानकारी तक पहुंच रखता था।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के सपनों के साथ हुआ सबसे बड़ा विश्वासघात अब सामने आ गया है। इस प्रकरण में गहलोत के निजी सुरक्षा अधिकारी और उसके बेटे को एसओजी ने गिरफ्तार किया है।
राठौड़ ने आरोप लगाया कि यह किसी आम व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि उस अंगरक्षक का है, जो वर्षों तक गहलोत के बेहद करीबी रहकर उनकी हर निजी जानकारी तक पहुंच रखता था। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को लंबे समय तक पद पर रखना गंभीर अनियमितता है, जिससे पूरे मामले पर सवाल खड़े होते हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले, ताकि भविष्य में युवाओं के साथ इस तरह का अन्याय न हो सके।

Comment List