अरावली पर्वतमाला में खनन को लेकर गहलोत ने जारी किया बयान, कहा- अरावली की परिभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वागत योग्य
इस मुहिम में साथ जुड़ने के लिए सभी लोगों का का आभार
अरावली पर्वतमाला में खनन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया है। गहलोत ने बयान जारी कर कहा है कि अरावली की परिभाषा को लेकर 20 नवंबर के फैसले पर रोक लगाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वागत योग्य है।
जयपुर। अरावली पर्वतमाला में खनन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया है। गहलोत ने बयान जारी कर कहा है कि अरावली की परिभाषा को लेकर 20 नवंबर के फैसले पर रोक लगाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वागत योग्य है।
वर्तमान पर्यावरणीय परिस्थितियों को देखते हुए यह बेहद आवश्यक है कि अरावली को लेकर अगली शताब्दी तक की स्थिति को सोचकर काम किया जाए। पर्यावरण मंत्री को भी अब पर्यावरण के हित में काम करने की सोच रखनी चाहिए। सरिस्का सहित पूरे अरावली में खनन बढ़ाने की सोच भविष्य के लिए ख़तरनाक है। गहलोत ने इस मुहिम में साथ जुड़ने के लिए सभी लोगों का का आभार जताया है।

Comment List