गोलमा ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा से की मुलाकात: कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, ज्ञापन देकर जांच की उठाई मांग
राजेंद्र गुढ़ा से मुलाकात कर भ्रष्टाचारियों से जुड़े मामलों की सूची दी
गोलमा ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि रमेश मीणा ने सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में 57 ग्राम पंचायतों और करौली व मासलपुर की 25 ग्राम पंचायतों में अनियमितता की है।
जयपुर। सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी ने राजस्थान के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा से मुलाकात कर उन्हें सरकार के कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा के भ्रष्टाचारियों से जुड़े मामलों की सूची दी है। गोलमा ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि रमेश मीणा ने सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में 57 ग्राम पंचायतों और करौली व मासलपुर की 25 ग्राम पंचायतों में अनियमितता की है। अपने ठेकेदारों को काम देने के साथ ही उन्होंने ठेकेदारों को बिना काम किए ही करोड़ों रुपए का भुगतान करा दिया। मामले में सपोटरा के उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति भी गठित की गई थी, जिसमें आरोप सिद्ध हुए है। ऐसे में रमेश मीणा पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
मंत्री पद से हटवाने की मांग
गोलमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि करणपुर से मंडरायल की सड़क का निर्माण रमेश मीणा ने अपने भाई अभय कुमार की फर्म से करवाया। सड़क कुछ दिनों में ही उखड़ गई है, जिसकी जांच कराना जरूरी है। क्षेत्र में चंबल पुल का काम चल रहा है, जिसमें मीणा के परिजनों के द्वारा अवैध रूप से ठेकेदारों को बजरी सप्लाई की जा रही है। यह बजरी वन्य जीव कानूनों का उल्लंघन कर फर्म के द्वारा की जा रही है। गोलमा ने आरोप लगाया कि रमेश मीणा ने कई अघोषित संपति खरीद रखी है, जिनका खुलासा होना जरूरी है।
Comment List