सरकार का फैसला : संशोधित वेतन नियमों में नई भर्तियों और पदों की वेतन श्रेणी तय
कृषि विभाग में 'वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक' के पद को जोड़ा गया
राज्य सरकार ने 'राजस्थान सिविल सेवाएं (संशोधित वेतन) नियम, 2017' में संशोधन करते हुए नई अधिसूचना जारी की है।
जयपुर। राज्य सरकार ने 'राजस्थान सिविल सेवाएं (संशोधित वेतन) नियम, 2017' में संशोधन करते हुए नई अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत विभिन्न विभागों में पदों के वेतनमानों और स्तरों को पुनः निर्धारित किया गया है।
नए संशोधन के तहत कृषि, पशुपालन, उद्योग एवं वाणिज्य विभागों के अंतर्गत विभिन्न पदों को शामिल किया गया है। कृषि विभाग में 'वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक' के पद को जोड़ा गया है, जबकि पशुपालन विभाग में 'लाइवस्टॉक एक्सटेंशन ऑफिसर', 'सहायक प्रयोगशाला तकनीशियन' और 'चीफ लाइवस्टॉक एक्सटेंशन ऑफिसर' जैसे पदों के लिए वेतनमान तय किए गए हैं।
वित्त विभाग के अनुसार उद्योग एवं वाणिज्य विभाग' के अंतर्गत सहायक आयुक्त, संयुक्त आयुक्त और मुख्य आयुक्त स्तर के अधिकारियों के लिए भी वेतनमान निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, सचिवालय, उच्च न्यायालय, लोकायुक्त और अन्य उच्च संस्थानों में कार्यरत ड्राइवर श्रेणी के कर्मचारियों के वेतनमान को भी अधिसूचना में शामिल किया गया है।

Comment List