आरोही-2025 के अन्तर्गत समूह नृत्य कर मचाया धमाल, यामिनी शर्मा ने जीता मिस प्रेशर का अवॉर्ड
विजयी रही छात्राओं को भी मोमेन्टो एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
गांधीनगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय आरोही-2025 के अन्र्तगत फ्रेषर पार्टी तथा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया
जयपुर। गांधीनगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय आरोही-2025 के अन्र्तगत फ्रेषर पार्टी तथा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अन्र्तर्गत छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। समूह नृत्य प्रतियोगिता के दौरान 1950 से 2000 सन् तक के गीतों पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। साथ ही कॉलेज स्थित पांचों विभागों में से चयनित छात्राओं में विभिन्न राउण्ड की प्रतियोगिता के तहत मिस प्रेशर का अवॉर्ड कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग विभाग की यामिनी शर्मा ने जीता।
इसके अलावा इस सत्र में आयोजित इन्डोर कल्चरल एक्टिविटिज के तहत विजयी रही छात्राओं को भी मोमेन्टो एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या षालिनी गुप्ता ने बताया कि दिनांक 12.03.25 बुधवार को कॉलेज केम्पस में प्रातः 11.45 से फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, अन्तिम वर्ष की छात्राओं का रेम्प वॉक एवं सभी विभागों की अन्तिम वर्ष से चयनित 5 छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए मिस पॉलिटेक्निक-2025 का चयन किया जाएगा।
Comment List